- शहीद मंगल पांडे कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

Meerut : कभी डांडिया नृत्य तो कभी पंजाबी भांगड़ा करती छात्राओं ने सभी का दिल जीत लिया था। वहीं राजस्थान और गुजरात के लोकगीत ने समा ही बांध दिया था। शहीद मंगल पांडेय डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव में ऐसा रंग जमाया सभी के चेहरों पर अलग सी मुस्कान दिखने लगी।

माधवपुरम् स्थित शहीद मंगल पांडेय डिग्री कालेज में सोमवार को कालेज का क्भ् वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने भारत के प्रत्येक प्रांत की झलक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र घूंघट हास्य नाटक का मंचन रहा। इसमें सब पढें़, सब बढे़ं का संदेश दिया गया। वहीं गांव और शहरी परिवेश में पलने वाले बच्चों के बीच अंतर को भी स्पष्ट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झंासी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एसबीएस राना व विशिष्ट अतिथि पूर्व आईपीएस शिव कुमार शर्मा रहे। इस मौके पर छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही। संचालन मंजू शुक्ला ने किया। डा। प्रवेन्द्र कुमार, डा.राजीव पांडेय, डा। दिनेश, डा। लता कुमार, डा। उमा शंकर प्रसाद, डा। ऊषा साहनी, सनारोही आदि उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive