अनुराग यादव के साथ शेयर किया सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब

prayagraj@inexct.co.in

सीएमपी पीजी कॉलेज के एनुअल स्पो‌र्ट्स इवेंट में सबसे तेज फर्राटा भरने का खिताब पवन और सृष्टि के हाथ लगा है। दोनों ने सौ मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त किया। शनिवार को कॉलेज में हुए आयोजन के दौरान तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनॉगरेशन चीफ गेस्ट आईजी रेंज केपी सिंह ने किया। अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जीतेन्द्र नाथ सिंह ने किया। विजेताओं को बीआर मीणा और केपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ। दीप्ती विष्णु, सपना मौर्या, डॉ अंजनी, डॉ दिलीप, डॉ राजकुमार, डॉ रविंद्र, तेज प्रताप आदि ने सहयोग दिया।

कैटेगगिरी और विजेता

पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ पवन यादव

पुरुष वर्ग 200 मीटर दौड़ अनुराग यादव प्रथम

पुरुष वर्ग 400 मीटर दौड़ विशेष पांडेय

पुरुष वर्ग 800 मीटर रेस ब्रजेश

पुरुष वर्ग 1500 मीटर अनुराग

महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ सृष्टि

महिला वर्ग 200 मीटर दौड़ सृष्टि

महिला वर्ग 400 मीटर दौड़ नैना

महिला वर्ग 800 मीटर दौड़ पूजा सिंह

पुरुष वर्ग शाटपुट अनमोल

महिला वर्ग शॉटपुट सृष्टि सिंह

पुरुष वर्ग जैवलिन थ्रो युवराज

दिवाकर और दीपिका की टीम विनर

टग ऑफ वॉर के पुरुष वर्ग में दिवाकर और महिला वर्ग में दीपिका ठाकुर की टीम विजेता रही। गैर शिक्षक के सी वर्ग के 100 मीटर दौड़ में शशांक और ग्रुप डी वर्ग में रमेश ने विजेता बनने का गौरव हासिल कियज्ञ। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अनुराग यादव तथा महिला वर्ग में सृष्टि को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया।

Posted By: Inextlive