- गंगागुरुकुलम में हर्षोल्लास से मना वार्षिकोत्सव

ALLAHABAD: गंगागुरुकुलम् के वार्षिक उत्सव में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अनेकता में एकता के संदेश को बेहद शानदार तरीके से पेश किया। सैटरडे को स्कूल कैंपस में आयेाजित फंक्शन की शुरुआत चीफ गेस्ट द्वारा दीप प्रज्जवलन और उसके बाद गणेश वंदना से हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने बालगीत के जरिए बालमन की कोमलता व सच्चाई को आकर्षक ढंग से पेश किया। विश्व के प्रमुख डंास फार्म को सजोए समूह नृत्य के द्वारा स्टूडेंट्स ने पूरे कार्यक्रम में रोमांच से भर दिया। दर्शकों ने भी सभी कार्यक्रमों के दौरान तालियां बजाकर स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया।

बच्चों के विकास के लिए निरन्तर प्रयास जरूरी

वार्षिकोत्सव के मौके पर चीफ गेस्ट डायरेक्टर एनसीजेडसीसी गौरव कृष्ण बंसल ने छात्रों के समुचित विकास पर निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट का भविष्य होते हैं। इसलिए उनके विकास को पहली प्राथमिकता पर रखना चाहिए। इस मौके पर एमपीवीएम की सचिव प्रो। कृष्णा गुप्ता ने अपने पारम्परिक व सांस्कृतिक मूल्यों को सजाने पर बल दिया। प्रोग्राम के आखिर में स्कूल की प्रधानाध्यापिका माधुरी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान गंगागुरुकुलम की प्रिंसिपल अल्पना डे, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive