Patna: एमएलए के घर में गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर से हिला कर रख दिया है. इस गैंगरेप में एमएलए के रिलेटिव भी शामिल थे.


रफा-दफा करने की कोशिश
एमएलए को जब इसकी जानकारी मिली तो मामले को पहले रफा-दफा करने की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिसिया दबिश की वजह से दिनभर में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान जो बात सामने आयी वो काफी चौंकाने वाली थी.

जंक्शन से उठाकर लाया था
शिप्रा (काल्पनिक नाम) की निशानदेही पर पुलिस ने नालंदा के नीरज, पुरुषोत्तम राउत एवं तुलसी राउत को गिरफ्तार किया साथ ही उन दो ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिसने लड़की को जंक्शन से उठाकर लाया था। इस मसले पर सिटी एसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिसिया छानबीन के दौरान दिनभर में सारे गुनाहगार को पुलिस ने दबोच लिया है। लड़की के फैमिली मेंबर से बातचीत की गयी है।

जंक्शन से उठाकर लाया था
इस गैंगरेप की कहानी पश्चिमी पटेल नगर स्थित बेरमो के एमएलए कांग्रेस विधायक दल का नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के नवनिर्मित आवास पर रचा गई थी। इसमें ड्राइवर रवि एवं रंजीत जंक्शन जाता है और वहां परेशान घूम रही शिप्रा को जबरदस्ती उठाकर बोलेरो से पश्चिमी पटेल नगर लाता है। घर पर पहले से ही नीजर, पुरुषोत्तम राउत एवं तुलसी राउत मौजूद था। इसमें पुरुषोत्तम राउत एवं तुलसी राउत केयर टेकर था। नीरज एमएलए का भतीजा है। वह एक दिन पहले ही रांची से पटना आया था। पांचों ने मिलकर पीडि़ता से गैंगरेप किया और फिर वहां से डरा धमकाकर छोड़ दिया.

यूपी की रहने वाली है शिप्रा
सिटी एसपी जयंत कांत ने बताया कि शिप्रा अपने घर से भागकर पटना आयी थी। इसकी मजबूरी का फायदा उठाकर रवि एवं रंजीत ने उसे जंक्शन से उठा लिया। पीडि़ता ने पूछताछ के दौरान अपना पता पूर्वी उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस वाले ने उसके फैमिली मेंबर को पटना बुलाया है। फिलहाल पीडि़ता को महिला थाना में मामला दर्ज और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

पीडि़ता के बयान और लड़की की निशानदेही पर सारे गुनाहगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप की इस घटना में शामिल सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
जयंत कांत, सिटी एसपी.

Posted By: Inextlive