अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। बता दें कि पुलिस को तीन दिनों के भीतर यह दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन है। इस ड्रोन का उपयोग हथियारों और गोला-बारूद को लाने के लिए किया जाता है


अटारी (अमृतसर)। अमृतसर के अटारी में भारत-पाक सीमा के पास स्थित एक गांव में पंजाब पुलिस ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बता दें कि पुलिस को तीन दिनों के भीतर यह दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। पुलिस ने बताया कि ऐसे ड्रोन का उपयोग हथियारों और गोला-बारूद को लाने के लिए किया जाता है। इससे पहले, पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन से एक आधा जला हुआ मानव रहित वाहन बरामद किया था, तब उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल पंजाब और आस-पास के राज्यों में भरी संख्या में हथियार भेजने के लिए करता है। पंजाब पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक की सूचना के आधार पर महावा गांव में इस दूसरे ड्रोन को बरामद किया है, जो कथित तौर पर खालिस्तान जिंदाबाद बल (KZF) के एक आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है।
सऊदी की ऑयल कंपनी Aramco पर हुए ड्रोन हमले की जांच के लिए फ्रांस भेज रहा है अपने एक्सपर्ट्स
पंजाब में हमलों की रच रहे साजिश


पुलिस ने कहा कि आतंकवादी समूह पंजाब और पड़ोसी राज्यों में कई हमलों की साजिश रच रहा था। जांच के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से हथियारों और गोला-बारूद लाने के लिए किया गया है। बता दें कि पकड़ा गया ड्रोन का वजन करीब 10 किलो है। यह एक बार में साढ़े चार किलो की एक एक-47 राइफल को उड़ाकर ला सकता है। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन सात से आठ बार कंटीली तार पार करके भारत आया है और अपने साथ भारी संख्या में हथियार और फर्जी नोट भी लाया है। हालांकि, पुलिस ने हथियार और फर्जी नोटों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और ड्रोन पर भी खास नजर रखी जा रही है।

Posted By: Mukul Kumar