अमेरिका में घृणित अपराध के वारदात बढ़ते जा रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर दूसरे सिख पर हमला किया गया है।

न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका में घृणित अपराध के वारदात दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति को पहले बेरहमी से पीटा और उसके बाद उनके मुंह पर थूक दिया। बता दें कि अमेरिका में एक हफ्ते के भीतर किसी सिख व्यक्ति पर दूसरी बार हमला किया गया है। मार खाने वाले सिख व्यक्ति की पहचान 71 वर्षीय साहिब सिंह नट के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद सर्विलांस कैमरे के फूटेज में देखा गया कि साहिब सिंह सोमवार की सुबह कैलिफ़ोर्निया के मोंटेका में सड़क पर अकेले टहल रहे थे, उसी दौरान उनके विपरीत दिशा में चल रहे हूडी पहने दो अंजान व्यक्ति उनकी तरफ बढ़े।
पेट में जोर से मारी लात
साहिब सिंह उन दोनों देखकर रूक गए, इसके बाद हमलावरों और साहिब के बीच थोड़ी देर तक बातचीत हुई। फिर साहिब बातचीत को खत्म कर वहां से निकल गए लेकिन हमलावर कुछ कहते हुए उनका पीछा करते रहे। लंबी बहस के बाद, काले रंग की हुडी पहने एक व्यक्ति ने साहिब के पेट में अचानक जोर से लात मारी, जिससे वो सड़क पर लेट गए और उनकी पगड़ी भी गिर गई। इसके बाद उन्होंने उठकर खुद को बचाने की कोशिश  की लेकिन हमलावर ने फिर से उनके पेट में जोरों से लात मार दी, जिसके बाद वो दोबारा जमीन पर गिर गए। इसके बाद जिस व्यक्ति ने साहिब पर हमला किया वो उनके करीब आया और उनके मुंह पर थूक दिया और वहां से निकलने लगे।
पता लगाने में जुटी पुलिस
हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, हमलावर कुछ सेकंड बाद साहिब के पास दोबारा वापस आए और जमकर पिटाई, इसके बाद एक बार फिर उनके मुंह पर थूक दिया। स्थानीय पुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुट गई है। बता दें कि अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर किसी सिख व्यक्ति पर दूसरी बार हमला किया गया है। इससे पहले 31 जुलाई को कैलिफोर्निया में घृणा अपराध को अंजाम देते हुए दो श्वेत लोगों ने 50 वर्षीय सुरजित मलही की पहले जमकर मारपीट की। उसके बाद उन्हें कहा, 'यहां तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है, तुम अपने देश लौट जाओ।'

अमेरिका : सिख के साथ मारपीट के बाद अपने देश लौटने को कहा

ट्रंप ने माना, उनके बेटे ने सूचना के लिए रूसी वकील से की थी मुलाकात

Posted By: Mukul Kumar