बहुविकल्पी प्रश्नों के विकल्प व आंसर दोनों को लिखने से मिलते हैं पूरे मा‌र्क्स

रफ कार्य करने के बाद पेज पर लगाएं क्रास का निशान

ALLAHABAD: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का समय भी अब स्टूडेंट्स के पास कम ही बचा है। ऐसे में स्टूडेंट्स भी अपना पूरा ध्यान परीक्षा की तैयारियों पर फोकस करने में ही खर्च कर रहे हैं। सबसे ज्यादा टेंशन पहली बार हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को रही है। परीक्षा की सही ढंग से तैयारी करना उनके लिए बेहद टफ टास्क है। एक्सप‌र्ट्स की राय स्टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी है। जिसके जरिए वे परीक्षा में अच्छे मा‌र्क्स हासिल कर सके।

सूत्रों को लिखकर करें याद

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के दौरान मैथ्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वे सभी प्रश्नों के सूत्रों को एक स्थान पर लिखकर नियमित रूप से याद करें। त्रिकोणमिती व बीजगणित आदि के सूत्रों को नियमित रूप से लिखकर याद करें। जिससे परीक्षा के दौरान सूत्रों के सहारे प्रश्नों को हल किया जा सके। इसके साथ ही प्रमेय से संबंधित प्रश्न को हल करने का तरीका उसके सिद्धांत से है। इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स सभी सिद्धांतों को भी एक स्थान पर लिखकर नियमित रूप से याद करें। प्रमेय में उत्पत्ति दिया है या ज्ञात करना हो, सभी को लिखने की आदत डालें। परीक्षा के समय इसे लिखने से प्रश्न के पूरे मा‌र्क्स मिलते हैं। बहुविकल्पीय प्रश्नों को साल्व करते समय उसके विकल्प व आंसर दोनों को लिखें। इससे भी पूरे मा‌र्क्स मिलते है। जबकि ज्यादातर स्टूडेंट्स सिर्फ विकल्प ही लिखकर दूसरे प्रश्न के आंसर को साल्व करने में जुट जाते है। ऑसर को लिखने के बाद उसे ब्लैक पेन या स्केच से गोल घेरे में जरूर करे। जिससे परीक्षा का ध्यान प्रश्न के उत्तर पर सीधे पड़े।

एक्सप‌र्ट्स एडवाइज

सभी प्रश्नों के सूत्रों को लिखकर घर में कही टांग लें, और उसे दोहराते रहे।

प्रमेय में सिद्धांत को भी नियमित रूप से तैयार करें

रफ कार्य करने के बाद उसे पेज को क्रास करे दें

आंसर को काले पेन से घेरा बनाए

सभी प्रमुख चैप्टर को तैयार करने के लिए नियमित रूप से समय दें

सुबह उठकर या रात में दस बजे के बाद एकांत में गणित के प्रश्नों का अभ्यास करें

कराधान व केन्द्रिय प्रवृत्ति की माप को अवश्य पढ़े। इनसे प्रत्येक वर्ष प्रश्न पूछे जाते हैं

अवधेश कुमार मिश्र

प्रवक्ता, मैथ्स, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive