- सीबीएसई ने वेबसाइट पर जारी की आंसर-की

DEHRADUN: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 2017 की आंसर की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 22 जनवरी को हुई थी। साल में दो बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों की भर्ती के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बोर्ड ने पिछले साल नेट के आयोजन को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की थी। हालांकि यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बोर्ड को व्यवस्था को अभी जारी रखने के लिए कहा। सीबीएसई ने अभी तक जुलाई में होने वाले एग्जाम के लिए नोटीफिकेशन जारी नहीं किया है। सीबीएसई ने अब एग्जाम साल में एक बार कराने की बात कही है। इस अनिश्चितता के बीच जनवरी माह में हुए एग्जाम की आंस-की व ओएमआर भी जारी नहीं की गई थी। बहरहाल अब यह सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbsenet.nic.in पर उपलब्ध है।

आठ मई तक ओएमआर कर सकते हैं चेक

एग्जाम देने वाले उम्मीदवार 8 मई तक अपनी आंसर की और ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं। किसी भी सवाल के जवाब पर दावा करने के लिए उम्मीदवार प्रति प्रश्न क्000 रुपये देखर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर दावे के अनुरूप बोर्ड इस आपत्ति को सही मान लेता है तो कैंडिडेट को हजार रुपये वापस दिए जाएंगे। अन्यथा यह रकम वापस नहीं मिलेगी।

Posted By: Inextlive