Love Life : कई बार लोग अपने रिलेशनशिप में काफी उलझ जाते हैं। वो उस इंसान के बिना जी भी नहीं सकते और उसके साथ अपने रिलेशनशिप को कैसे संभाले ये समझ भी नहीं आता। फिलहाल कुछ सवालों के जवाब में देखते हैं इसका कोई तो हल होगा...


Love Life : मैं एक लड़के को साल भर से डेट कर रही हूं। हमारे बीच सब तब तक सही रहता है जब तक उसे गुस्सा नहीं आता। वह चीजों को अलग तरह से करता है और मेरी चीजों को लेकर अप्रोच उससे मैच नहीं करती। जब ऐसा होता है तो वह बहुत गुस्से में आ जाता है और बुरी- बुरी बातें बोलता है। मुझे नहीं पता कि वह अचानक किसी ऐसे शख्स में क्यों बदल जाता है जिसे मैं पहचानती भी नहीं हूं। उसे लगता है कि चीजें सिर्फ उसके मन के मुताबिक ही होनी चाहिए। यह सही नहीं है और मैं उसके साथ ब्रेकअप करने के बारे में भी सोच रही हूं। क्या मुझे ऐसा करना चाहिए या मैं बेवजह की तुनुकमिजाजी कर रही हूं?
रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट किए जाने की उम्मीद करने में कोई तुनुकमिजाजी नहीं है। अगर आपका पार्टनर बदतमीज है तो यह डिसरिस्पेक्टफुल है। इसे देखने का और कोई दूसरा तरीका नहीं है। रिलेशनशिप्स तब सक्सेसफुल रहते हैं जब दो लोग एक- दूसरे के ओपीनियन की वैल्यू करते हैं और उस इंडिविजुअल की पसंद या नापसंद को लेकर कॉम्प्रोमाइज करते हैं। इस केस में यह चीज नजर नहीं आ रही है। आपकी राय को दरकिनार करते हुए हर चीज पर अपना तरीका थोंपना सिर्फ आपके रिश्ते के लिए मुसीबतें ही खड़ी करेगा। हम आपको सजेस्ट करेंगे कि आप उनसे इस बारे में बात करें कि यह आपके लिए क्यों जरूरी है। अगर वह आपकी बात नहीं सुनते हैं तो आपके लिए इस रिश्ते को खत्म कर लेना ही बेहतर होगा।मैं दो महीनों से एक लड़के को डेट कर रही हूं पर वह मुझे बताता ही नहीं है कि उसने अपनी एक्स- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप क्यों किया था। क्या इसका मतलब यह है कि वह बुरा इंसान है? इसके पीछे बुरी याद जैसी कई वजहें हो सकती हैं। सिर्फ दो महीनों में किसी से यह उम्मीद करना कि वह आपको अपने सभी सीक्रेट्स बता देगा, सही नहीं है। हो सकता है कि आप इस आइडिया से कम्फर्टेबल हों पर साफ दिख रहा है कि वह नहीं हैं। पेशेंस रखें।

- मिड-डे

Posted By: Vandana Sharma