पूर्वी अंटार्कटिका में ठंड ने रिकॉर्ड बनाया है. यहां के एक सुदूरवर्ती इलाके में पारा शून्य से 93.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है. इससे पूर्व अगस्त 2010 में भी पारा यहां तक पहुंच चुका है. वर्ष 1983 में पूर्वी अंटार्कटिका स्थित रूसी जांच केंद्र वोस्टोक ने यहां शून्य से 89.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान रिकॉर्ड किया था.


नेशनल स्नो एंड आइस डेटा सेंटर के वैज्ञानिक टेड स्कैम्बॉस ने सोमवार को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित अमेरिकी जीयोफिजिकल यूनियन के वैज्ञानिक सत्र में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में मंगल के धु्रवीय इलाकों में भी लगभग इतनी ही ठंड पड़ती है. मेरी जानकारी में पृथ्वी पर इससे अधिक ठंड और कहीं नहीं पड़ती. नासा के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सह कोलोरेडो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक वलीद अब्दाल्ती और स्कैम्बॉस ने बताया कि अचानक किए गए सर्वेक्षणों से यह जानकारी मिली है. इस कारण यह नहीं कहा जा सकता है कि पूर्व में इससे अधिक ठंड नहीं पड़ी. 1892 और 1933 में उत्तरी साइबेरिया के वर्कोयान्स और ओईमेकॉन शहरों का तापमान शून्य से 67.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था. जिन स्थानों पर लोग रहते हैं, वहां के दृष्टिकोण से ये सर्वाधिक ठंडी जगहें थीं. नासा और यूएस जीयोलॉजिकल सर्वे के एक संयुक्त अभियान के दौरान लैंडसेट आठ सैटेलाइट ने इस काम में अहम भूमिका निभाई.Hindi news from International news desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav