-सीएस ने एसीबी चीफ को जल्द काम शुरू करने का दिया निर्देश

-धनबाद में भी बैठेंगे एसीबी के एसपी

RANCHI: करप्शन फ्री स्टेट बनाने की दिशा में रघुवर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब पलामू व दुमका में भी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के ऑफिस खुलेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने एसीबी चीफ को मानव बल बढ़ाने के साथ ही कार्यालय स्थापित करने की कार्रवाई भी जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की क्षमता बढ़ाई जा रही है। पलामू व दुमका के स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्र में ही भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत करने में सुविधा होगी। गौरतलब हो कि रिश्वत मांगनेवालों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। उधर, आईजी मुरारीलाल मीणा ने बताया है कि अब धनबाद में भी एसीबी के कार्यालय खोले जाएंगे। अभी तक संसाधनों की कमी से वहां एसपी बैठ नहीं रहे थे। गौरतलब हो कि राज्य में इन दिनों करप्शन के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। हजारीबाग में भी आए दिन घूस लेते अधिकारी पकड़े जा रहे हैंण्

Posted By: Inextlive