एंटी करप्शन यूनिट ने गुरुवार को एक दारोगा को रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोपी दारोगा हत्या के मुकदमे से नाम हटाने के एवज में पैसे मांग रहा था।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : हत्या के मुकदमे से नाम हटाने के एवज में रिश्वत मांग रहे दारोगा श्रीकांत चौबे को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा। टीम ने उसके कब्जे से रिश्वत के रूप में लिये गए 20 हजार रुपये बरामद किये हैं। आरोपी दारोगा संतकबीर नगर के खलीलाबाद थाने में तैनात है।मांग रहा था रिश्वतगोरखपुर के बांसगांव स्थित सरबसी गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह नें एंटी करप्शन में शिकायत की थी कि हत्या के मुकदमे से नाम हटाने के एवज में खलीलाबाद कोतवाली में तैनात दारोगा श्रीकांत चौबे 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ने रेकी की। साथ ही शिकायतकर्ता के तथ्यों की भी गोपनीय जांच की गई।दुकान पहुंचा था रिश्वत लेने
प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एंटी करप्शन गोरखपुर यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर रामधारी मिश्र के नेतृत्व में टीम गुरुवार सुबह खलीलाबाद के मेंहदावल बाइपास पुल के नीचे ट्रैप लगाया। पूर्वान्ह करीब 11।50 बजे खलीलाबाद कोतवाली में तैनात दारोगा श्रीकांत चौबे पुल के करीब स्थित मिठाई की दुकान पर पहुंचा। इसी बीच वहां पहुंचे शत्रुघ्न सिंह ने उसे रिश्वत के 20 हजार रुपये दिये। जैसे ही दारोगा चौबे ने रुपये जेब में रखे वहां पर ट्रैप लगाए एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। टीम ने आरोपी दारोगा के खिलाफ महुली थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari