KANPUR: बिल्िडग कांस्ट्रक्शन करते टाइम स्ट्रक्चर में क्0 परसेंट एक्स्ट्रा खर्च कर भवन को भूकंपरोधी बना सकते हैं। यह जानकारी आईआईटी के नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर ऑफ अर्थक्वेक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में आयोजित वर्कशाप में प्रो। दुर्गेश राय ने दी। इस वर्कशाप में आईआईटी मद्रास, कोयंबटूर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, एनआईटीज के स्टूडेंट्स रिसर्च की फील्ड में क्या नया हो रहा इस पर एक दूसरे से शिरकत कर रहे हैं। पीएचडी या फिर एमटेक का टॉपिक चूज करते टाइम बहुत सी जानकारियां जुटानी चाहिए। ताकि उस फील्ड में क्या नया जोड़ सकते हैं इस पर फोकस करेंगे। यह वर्कशाप भ् से क्ब् जून तक चलेगी। इस मौके पर प्रो। केके बाजपेई, सुरेश ऐलावादी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive