- डीएम के आदेश पर चलाया गया अभियान

- अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

- संडे को फोर्स के साथ चलेगा अभियान

ALLAHABAD:डीएसए ग्राउंड चौराहे के पास फ्लाईओवर से उतरते ही दाएं तरफ स्थित बंगले की जमीन पर हाईकोर्ट कॉलोनी बनने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को डीएम के आदेश पर एडीए और जिला प्रशासन की टीम ने जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए अभियान चलाया।

पहुंची टीम तो शुरू हो गया विरोध

जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को हाईकोर्ट कॉलोनी के लिए प्रस्तावित जमीन को खाली कराने के लिए एडीए की टीम डीएसए ग्राउंड चौराहे पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही खुशरूबाग से सटे बंगला एरिया में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। लोग विरोध में सड़क पर उतर आए। जैसे ही टीम के लोग आगे बढ़े, बंगला एरिया में कब्जा कर रहने वाले लोग विरोध करने लगे। बिना फोर्स के साथ पहुंची टीम ने हिम्मत करते हुए अभियान चलाया।

तोड़े गए छह मकान

एडीए के जनसंपर्क अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि डीएम के आदेश पर चलाए गए अभियान में करीब छह मकानों को तोड़ा गया। फोर्स न मिलने की वजह से अभियान आगे नहीं चलाया जा सका। संडे को एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive