JAMSHEDPUR: बागबेड़ा डीबी रोड स्थित बाजार समिति की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनीं दुकानों को सोमवार को हटाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी माधवी मिश्रा की उपस्थिति में सोमवार को करीब दो सौ दुकानों को हटाया गया, जिसमें 130 पक्की दुकानें भी हैं। यहां अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व से माइक से प्रचार किया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान सुबह 11 बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। दोपहर दो बजे तक दो जेसीबी और उसके बाद तीन जेसीबी के सहारे अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए मुख्यमंत्री जनसंवाद समेत जिला और अनुमंडल कार्यालय में लगातार शिकायत किया जा रहा था। पूर्व निर्धारित अभियान के कारण दुकानदारों ने दुकानों से सामान निकाल लिया था। इस दौरान लोगों ने एसडीओ से खाली कराए जा रहे जमीन को दबंग किस्म के लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का आशंका जताया। मौके पर एसडीओ ने किसी भी परिस्थिति में खाली कराए गए जमीन पर कब्जा नहीं होने देने की बात कही। अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान जमशेदपुर के अंचल अधिकारी महेश्वर महतो और डीएसपी विधि व्यवस्था बिमल कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

एसडीओ से की मुलाकात

वहीं दूसरी ओर हटाए गए सब्जी दुकानदारों के लिए तत्काल स्थाई व्यवस्था की मांग पर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव और उप मुखिया सुनील गुप्ता सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी माधवी मिश्रा से मुलाकात किए। मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी से बागबेड़ा डीबी रोड बाजार को आवश्यकता के अनुसार अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की। वर्षो से दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहे सब्जी दुकानदारों को हटाने से उनका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। किशोर यादव ने बताया कि एसडीओ ने बातों को सुनने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री जन संवाद में की गई शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने कहा कि बाजार समिति से उजाड़े गए सब्जी दुकानदारों के लिए दुकान की व्यवस्था कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive