RANCHI: रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर ज्योति कुमार सिंह, सिटी मैनेजर शशि प्रकाश और संदीप के नेतृत्व में एंट्री एन्क्रोचमेंट ड्राइव चलाया। इस दौरान रोड किनारे निगम की जमीन पर लगाए गए अवैध होर्डिग्स और बोर्ड को जेसीबी से हटा दिया गया। इससे दुकान मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी विरोध में रोड पर उतर आए। दुकानदारों का कहना था कि न तो निगम ने इसके लिए कोई नोटिस दिया और न ही माइक से अनाउंसमेंट कराया गया। गुस्साए दुकानदारों ने रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मौके पर पहुंचे और निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करने से पहले लोगों को सूचना दी जानी चाहिए।

हंगामे से थमा अभियान

एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक डोरंडा तक चलाया जाना था। लेकिन जैसे ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया तो स्थानीय दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच सड़क किनारे लगाए गए ठेले व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने अवैध रूप से लगाए गए होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर को निगम की टीम ने जब्त कर लिया। टीम जैसे ही गीता फैशन तक पहुंची तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रोड को जाम कर दिया। इसके बाद टीम को बीच में ड्राइव रोकना पड़ा। वहीं, शरीफ आप्टीकल पर पांच हजार फाइनल लगाई गई है।

Posted By: Inextlive