--सड़क व नाली का अतिक्रमण कर लगाए गए 15-20 होर्डिग्स जब्त

-------

रांची : नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को लालपुर चौक से डिस्टिलरी तालाब होते हुए कोकर रोड तक सड़क व नाली का अतिक्रमण कर लगाए गए लगभग 15-20 होर्डिग्स हटाए। इस क्रम में सब्जी बाजार के समीप सड़क पर लगाए गए लॉज व हॉस्टल के होर्डिग्स भी हटाए गए। कार्रवाई के क्रम में दो ठेले जब्त किए गए, जबकि जूस काउंटर के लिए सड़क व नाली का अतिक्रमण कर बनाए गए अस्थायी शेड जेसीबी से ध्वस्त किए गए। इसके अलावा अस्थायी दुकानों के सामने नाली का अतिक्रमण कर रखे गए पुराने व जर्जर टायरों को भी जब्त किया गया। टायर में बारिश का पानी व मच्छरों का ढेर था। स्थानीय लोगों ने निगम की कार्रवाई को देख धन्यवाद भी दिया। हालांकि इस क्रम में भवनों पर लगाए गए होर्डिग्स या विज्ञापन पट पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी। इफोर्समेंट टीम में शामिल नगर प्रबंधक ने बताया कि कार्रवाई करने से पूर्व गुरुवार की शाम माइक से उद्घोषणा कर दुकानदारों को यह सूचना दे दी गयी थी कि दुकानों के ऊपर या इर्द-गिर्द लगाए गए अवैध होर्डिग्स या विज्ञापन पट हटा लें। अन्यथा शुक्रवार को सड़क व नाली का अतिक्रमण कर लगाए गए होर्डिग्स व विज्ञापन पट जब्त कर लिए जाएंगे। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं को भी निर्देश दिया गया कि वे सड़क के सफेद लाइन के बाहर तक ही सब्जी दुकान लगाएं, अन्यथा उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय दुकानदारों को यह जानकारी दी गयी कि जो लोग अपने प्रतिष्ठानों पर सेल्फ एटवरटाइजिंग के उद्देश्य से विज्ञापन पट लगाए हैं, वे निगम कार्यालय में आकर सेल्फ एडवरटाइजिंग के लिए निबंधन करा लें।

Posted By: Inextlive