RANCHI:रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रविवार को एंटी इंक्रोचमेंट ड्राइव चलाया। इसमें चर्च रोड, डेली मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी, बहु बाजार में रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इसके साथ ही रोड पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों को भी इंफोर्समेंट टीम ने हटाया। सिटी मैनेजर अंबुज कुमार सिंह ने बताया कि रोड को जाम से मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोगों से पहले दुकान हटाने की रिक्वेस्ट की गई थी। लेकिन जब लोग नहीं माने, तो इंफोर्समेंट टीम ने कार्रवाई शुरू की। चार घंटे तक चली इस ड्राइव में 20 दुकानों को हटाया गया। साथ ही सामान जब्त कर धावा दल की टीम साथ ले गई। वहीं, छापेमारी के दौरान न्यू चुरुवाला में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। इसके लिए संचालक पर 5 हजार रुपए का फाइन लगाया गया। इंफोर्समेंट टीम डेली मार्केट और हरमू एरिया में अब ड्राइव चलाएगी।

सेव फैमिली एनिसिएटिव की बैठक

सेव फैमिली एनिसिएटिव झारखंड की बैठक रविवार को कांटाटोली स्थित कार्यालय में अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए श्री पांडेय ने कहा कि महिला संरक्षण कानूनों के दुरुपयोग पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि जिस तरह कोर्ट से तलाक दिलवाया जा सकता है, उसी तरह कोर्ट से विवाह भी कराया जाए। क्योंकि कोर्ट से विवाह होने पर भादवि की धारा 498ए का झूठा मुकदमा नहीं होगा। अजय लाल गुप्ता ने पुरुष के हित को ध्यान में रखते हुए कानून बनाने की मांग की। मौके पर मुख्य रूप से शशि भूषण सिंह, संजय कुमार, राज मोहन पंडा, सुनिल कुमार, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, फिरोज आलम ने भी विचार रखे।

Posted By: Inextlive