RANCHI: राजधानी में एनक्रोचमेंट हटाने को लेकर रांची नगर निगम की नींद खुल गई है। काफी दिनों की सुस्ती के बाद सोमवार को इंफोर्समेंट टीम एनक्रोचमेंट हटाने को लेकर निकली। इस दौरान ट्रैफिक को डिस्टर्ब करने वाले कपड़ा दुकानदारों पर भी इंफोर्समेंट टीम का डंडा चला। महात्मा गांधी पथ में बुधिया एजेंसी के सामने अब कपड़े की दुकानें नहीं लगेगी। वहीं नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले हरमू स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल कैंपस से अवैध खटाल को भी जेसीबी लगाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले 23 फरवरी को कैंपस से खटाल हटाने की सूचना दी गई थी। लेकिन खटाल संचालक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था।

हाई कोर्ट कैंपस में ही बैठेंगे टाइपिस्ट

इंफोर्समेंट टीम सबसे पहले झारखंड हाई कोर्ट के पास एजी मोड़ से मेकॉन चौक होते हुए तुलसी चौक तक एनक्रोचमेंट हटाने पहुंची। इस दौरान कोर्ट की बाउंड्री से लगे टाइपिंग की दुकान चलाने वाले टाइपिस्टों को कैंपस के अंदर ही बैठने को कहा गया ताकि रोड किनारे जाम की स्थिति न हो। इसके अलावा अस्थाई होटल, ठेला, गुमटी, गैराज लगाने वालों को भी खुद से ही एनक्रोचमेंट हटाने को कहा गया। इस दौरान नहीं सुनने वालों का ठेला, गुमटी, बोर्ड, तिरपाल, बेंच, टायर समेत टेबल और कुर्सी जब्त कर इंफोर्समेंट टीम साथ ले गई।

Posted By: Inextlive