JAMSHEDPUR: बागबेड़ा लाल बिल्डिंग में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से तीन मकान का निर्माण स्थानीय लोगों ने करा लिया था। इसकी जानकारी आरपीएफ को मिलने पर फोर्स के साथ आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और पोकलेन की मदद से तीनों मकानों को एक-एक कर बुधवार को ध्वस्त कर दिया। पोकलेन के वहां पहुंचने पर पहले तो मकान में रहने वाले लोगों ने विरोध किया लेकिन फोर्स की संख्या अधिक होने के कारण वे लोग कुछ नहीं कर पाए और अपना सामान लेकर घर से बाहर निकल गए, जिसके बाद पोकलेन की मदद से घर को ध्वस्त किया गया। एक एक कर दिन मकान का निर्माण कुछ माह पहले ही कर लिया गया था। जिसकी जानकारी आरपीएफ को मिलने पर एक्शन में आई पुलिस ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया।

सफाई कर्मी अब नहीं मार सकेंगे फांकी

टाटानगर स्टेशन में कार्यरत सफाई कर्मियों पर आफत आने वाली है। अब यह सफाई कर्मी बिना बताए ड्यूटी से लापता रहेंगे तो उनकी हाजिरी काट ली जाएगी। इसके लिए रेलवे ने टाइम्स स्केन एप जारी किया है। इस एप के माध्यम से कभी भी एक साथ सभी सफाई कर्मियों की तस्वीर इस एप के माध्यम से ली जाएगी। तस्वीर लेते समय अगर एक भी कर्मचारी कम होगा तो उसकी हाजिरी काट दी जाएगी। सभी कर्मचारियों को इस एप के माध्यम से फोटो खिंचाने से पहले 10 मिनट का समय दिया जाएगा। कर्मचारी को एक नंबर प्लेटफार्म में पहुंचने के लिए दस मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा। जो कर्मचारी समय पर नहीं आएगा और उसकी तस्वीर अगर इस एप में नहीं आएगी तो उसके लिए आने वाले दिन खराब होने वाला है। इस एप के माध्यम से औचक निरीक्षण कर रेल अधिकारी कभी भी टाटानगर स्टेशन में सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों की एक साथ फोटो कर उसकी संख्या में गिन सकते है। अगर सफाई ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों की ज्यादा संख्या दिखाकर कम कर्मचारियों से काम करवाएंगे तो ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

Posted By: Inextlive