RANCHI: पोलियो को जड़ से खत्म करना है तो पांच साल तक के बच्चों को हर हाल में पोलिया की दवा पिलानी होगी। इसके लिए माइक्रो लेबल पर प्लानिंग की गई है। बूथ पर पोलियो दवा पिलाने के साथ ही हेल्थ वर्कर्स घर-घर जाकर भी दवा पिला रहे हैं। ये बातें रविवार को डीसी मनोज कुमार ने बच्चों को पोलिया दवा पिलाने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि 4116 बूथों पर पल्स पोलियो दवा पिलाने के लिए 8232 लोगों को तैनात किया गया है। इसके बाद डोर टू डोर कवर करके छूटे हुए बच्चों को भी दवा पिलाई जाएंगी। वहीं, दूसरा राउंड मार्च में चलाया जाएगा। बताते चलें कि रविवार को रास्ते में भी गाडि़यां रोक-रोक कर बच्चों को हेल्थ वर्कर्स ने दवा पिलाई। मौके पर राज्य पर्यवेक्षक डॉ वीरेंद्र, सिविल सर्जन शिव शंकर हरिजन, हॉस्पिटल मैनेजर अंतरा झा, डीइओ रतन कुमार महवार, सीडीपीओ चंदा रानी, डीपीएम महेश कुमार, उदयन शर्मा, अशोक अकेला समेत कई अन्य मौजूद थे।

मेडल विजेता कराटेकारों का सम्मान

कोलकाता में आयोजित शितोरियू नेशनल ओपेन कराटे में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स को रविवार को सम्मानित किया गया। इमा के टेक्निकल डायरेक्टर सुनिल किस्पोट्टा ने कहा कि सालभर कोई प्लेयर मेहनत करने के बाद मेडल जीतता है। ऐसे में जब उसे सम्मान मिलता है तो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कोच सेंसाई अनिल किस्पोट्टा के नेतृत्व में प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन कर झारखंड को दूसरा स्थान दिलाया था। मेडल जीतने वालों में अंजलि कुमारी, आरती टोप्पो , देवंती कुमारी, नीलम प्रसाद, ए राज, अक्षय कुमार, प्रिया कच्छप और राकेश तिर्की को मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। मौके पर सेंसाई अनिल किस्पोट्टा, विवेख खलखो, यसर अराफत, अमरेश सिंह, आकाश मेहर समेत कई अन्य मौजूद थे।

Posted By: Inextlive