एएसपी राजेश साहनी के सुसाइड मामले को लेकर आक्रोशित पीपीएस एसोसिएशन ने सीबीआई जांच की मांग की है।

- परिवार को सुरक्षा, असाधारण पेंशन, अन्य सुविधाएं व एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग
- सभी एडिशनल एसपी 5000 और डिप्टी एसपी 3000 रुपये देंगे शोक संतप्त परिवार को
- डीजीपी ने एएसपी की मौत व सभी परिस्थितियों की
जांच एडीजी लखनऊ जोन को सौंपी

lucknow@inext,co,in
LUCKNOW : एएसपी राजेश साहनी के सुसाइड मामले को लेकर आक्रोशित पीपीएस एसोसिएशन ने एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच की मांग की है, एसोसिएशन ने परिवार को असाधारण पेंशन व अन्य सुविधाओं के साथ-साथ सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है, इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि प्रदेश के सभी पीपीएस अधिकारी रकम इकट्ठा कर परिवार की मदद करेंगे, वहीं, देररात एसोसिएशन के पदाधिकारी परिजनों से मुलाकात कर एफआईआर दर्ज करने को लेकर बातचीत करते रहे, उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे मामले की जांच एडीजी जोन को सौंपी है,
जताई जमकर नाराजगी
एएसपी साहनी की मौत के बाद से पीपीएस अफसरों में भारी आक्रोश है, जो उनके अंतिम संस्कार के दौरान बैकुंठ धाम में भी दिखा, बुधवार शाम पीपीएस एसोसिएशन की बैठक पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित की गई, बैठक में भारी संख्या में पीपीएस ऑफिसर्स शामिल हुए, एएसपी साहनी को श्रद्धांजलि देने के बाद पूरे मामले को लेकर चर्चा शुरू हुई, सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अधिकांश पीपीएस अफसरों ने राजेश साहनी की मौत और उसके बाद की गई कार्रवाई को लेकर रोष जताया,
दी जाएं सभी सुविधाएं
पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सरकार से मांग की कि एएसपी साहनी को छुट्टी पर होने के बावजूद दफ्तर बुलाया गया था, इसलिए उनकी मौत को ऑन ड्यूटी करार दिया जाए, एएसपी साहनी के परिजनों को आसाधारण पेंशन व अन्य सुविधाएं दी जाएं जो ऑन ड्यूटी ऑफिसर की मौत पर मिलती हैं, एसोसिएशन ने यह भी मांग की कि चूंकि एएसपी साहनी एनआईए से लेकर वर्तमान में एटीएस की तैनाती में भी देश में आतंकवादियों के खिलाफ कई सफलताएं हासिल कीं, जिसके चलते उनकी मौत को साधारण सुसाइड मानकर न देखा जाए, बल्कि, इसकी सीबीआई जैसी संस्था से उच्चस्तरीय जांच करायी जाए, साथ ही एएसपी साहनी के परिजनों को मकान और सुरक्षा मुहैया कराई जाए, परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजा देने की भी एसोसिएशन ने मांग की है,
एसोसिएशन करेगा मदद
पीपीएस एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रदेश के सभी एडिशनल एसपी 5000 रुपये व डिप्टी एसपी 3000 रुपये देंगे, रकम देने के लिये 5 जून तक की मियाद तय की गई है, यह रकम इकट्ठा कर एएसपी साहनी के परिवार को सौंपी जाएगी,
एडीजी जोन करेंगे जांच
डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे मामले में उठ रहे सवालों की जांच एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा को सौंपी है, पुलिस प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि एडीजी राजीव कृष्णा एएसपी साहनी की असामयिक मृत्यु की सभी परिस्थितियों की जांच करेंगे।

सबको रुलाकर अंतिम चले गए एएसपी राजेश साहनी, बेटी ने दी मुखाग्नि

आसानी ने नहीं खुल पाता अफसरों की मौत का राज, किसी ने किया सुसाइड तो कोई हुआ हादसे का शिकार

Posted By: Shweta Mishra