Anti Valentine Week 2020 list: वैलेंटाइव वीक में प्यार भरे पल बिताने के बाद अब तैयार हो जाइए एंटी वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने के लिए। इस हफ्ते में सबसे पहला दिन होता है स्लैप डे। इस दिन कपल एक- दूसरे को किसी न किसी रीजन के चलते लाइफ से ही उन्हें स्लैप आउट कर देते हैं। जानिए ब्रेकअप डे कब है।

कानपुर। Anti Valentine Week list 2020 : 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक की भी विदाई हो जाती है। बहरहाल यह जरूरी तो नहीं कि वैलेंटाइन वीक में खाई जाने वाली प्‍यार की कसमें, वादे और इरादे सभी पर हर कोई खरा उतरे। इन्‍हीं टूटे दिलों के लिए इसके बाद हो जाएगी 15 फरवरी से Anti Valetine Week 2020 की शुरुआत। Valentine Week 2020 में जिस तरह हर दिन प्यार के नाम रहा। वैसे ही इस हफ्ते के जस्ट बाद में शुरु होता है एंटी वैलेंटाइन वीक। बहरहाल इस वीक में हर दिन मनने वाले डेज Slap Day से लेकर Kick Day के नाम पर मत जाइएगा, यह नाम तो केवल फन के लिए हैं और गम भुलाने के लिए जिन्‍हें अभी प्‍यार की मंजिल नहीं मिल पाई है।

Slap Day 2020 (15 फरवरी) : स्लैप डे वैलेंटाइन्स डे के ठीक एक दिन बाद 15 फरवरी को मनाया जाता है। प्यार एक खूबसूरत एहसास है पर जिसे इसकी कद्र न हो, उस इंसान को अपनी जिंदगी से बाहर निकाल फेंकने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए। इसलिए जो इंसान आपको धोका दे, उससे जुड़ी सभी फीलिंग्स और उसे अपनी जिंदगी से इस खास दिन पर स्लैप आउट कर दें।

Kick Day 2020 (16 फरवरी) : स्लैप डे के अगले दिन यानि कि 16 फरवरी को किक डे सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप अपने पार्टनर से खुश नहीं हैं और उन्हें अपनी जिंदगी से बाहर निकालना चाहते हैं क्योंकि वो या तो आपको धोखा दे रहा है या फिर आपके साथ उसे रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं है, तो फिर आप ऐसे किसी भी इंसान को जिंदगी भर के लिए इस दिन किक आउट कर दें। जरुर नहीं कि ऐसा ब्वाॅयफ्रेड, गर्लफ्रेंड के साथ ही हो, ये दोस्तों पर भी अप्लाई हो सकता है।

Perfume Day 2020 (17 फरवरी) : पर्फ्यूम डे एंटी वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अपने लिए किसी ऐसे पर्फ्यूम की तलाश कीजिए जो आपकी पर्सनैलिटी को सूट करे और आप उसे लगा कर कहीं जाएं तो आपकी पर्सनैलिटी बाकियों को अट्रैक्टिव और हट के लगनी चाहिए। इससे आपमें कॉन्फिडेंस भी आएगा।

Flirting Day 2020 (18 फरवरी) : पर्फ्यूम डे के जस्ट अगले दिन 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को कपल्स और ब्रेकअप वाले लोग दोनों ही सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस दिन अपनी पर्सनैलिटी को सूटेबल पर्फ्यूम लगा कर इनहैंस करें और कपल डिनर पर जाएं व फर्ल्ट करें, रिश्ता मजबूत होगा। हालांकि सिंग्ल्स या फिर ब्रेकअप प्यूपल को इस दिन इसलिए फ्लर्ट करना चाहिए ताकि उन्हें समझने वाली या वाला कोई नया पार्टनर मिल जाए।

Confession Day 2020 (19 फरवरी) : एंटी वैलेंटाइन डे के पांचवें दिन कनफेशन डे होता है। कनफेशन किसी भी रिलेशनशिप का एक इंपार्टेंट हिस्सा होता है। जब आप प्यार में किसी के साथ जिंदगी बिताने का फैसला लेते हैं तो चाहते हैं कि आपको सामने वाले के बारे में हर बात पता होनी चाहिए। इस काम के लिए इस खास दिन को बनाया गया है।

Missing Day 2020 (20 फरवरी) : मिसिंग डे को एंटी वैलेंटाइव वीक के छठवें दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को अपने किसी लव्ड वन को याद करने की वजह से जाना जाता है। इस दिन लोग अपने बीते हुए रिलेशनशिपों को याद करते हैं और उन मीठी यादों को दिल में बसा कर मूव ऑन करते हैं।

Break Up Day 2020 (21 फरवरी) : वहीं 21 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। अगर काफी समय से आप अपने रिलेशनशिप में अनकमफर्टेबल हैं, उसे झेल रहे हैं पर पार्टनर के सामने आते ही उनसे कह नहीं पा रहे हैं कि उनसे अलग रहना चाहते हैं। ऐसी सिच्युएशन में ब्रेकअप करने के लिए ये दिन परफेक्ट होता है और ये हस साल इसी दिन सेलिब्रेट किया जाता है।

Posted By: Vandana Sharma