इस वेबसाइट को चलाने वाले कार्टूनिस्ट असीम के मुताबिक उन्हें मंगलवार की दोपहर दोस्तों से फोन पर वेबसाइट बन्द होने की जानकारी हुई जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रान्च की शिकायत के बाद इसे बैन कर दिया गया है.


जन लोकपाल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के आन्दोलन के पहले दिन corruption का मजाक उड़ाने वाली एक वेबसाइट को बैन कर दिया गया. डोमेन प्रोवाइडर कंपनी Big Rocks के मुताबिक मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच की शिकायत पर यह कदम उठाया गया है. जिसमें कहा गया है कि इसमें अपलोड कार्टून्स में नेशनल सिंबल्स का मजाक उड़ाया गया है. इस वेबसाइट को चलाने वाले कार्टूनिस्ट असीम के मुताबिक उन्हें मंगलवार की दोपहर दोस्तों से फोन पर वेबसाइट बन्द होने की जानकारी हुई जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रान्च की शिकायत के बाद इसे बैन कर दिया गया है. असीम के मुताबिक उनकी वेबसाइट www.cartoonsagainstcorruption.com पर 50 से ज्यादा एंटी करप्शन कार्टून्स थे. अन्नाw के अनशन स्थ ल एमएमआरडीए ग्राउंड पर भी उन्हों ने अपने कार्टूंस की प्रदर्शनी लगाई हुई है. 


Big Rocks की ओर से उन्हें मिले ईमेल में लिखा है-

“We have received a complaint from Crime Branch – Mumbai against domain name 'cartoonsagainstcorruption.com' for displaying objectionable pictures & texts related to flag and emblem of INDIA…Hence we have suspended the domain name and its associated services. You may contact them at mahapolice.gov.in for further assistance.”
इस वेबसाइट पर बैन कम्युनिकेशन मिनिस्टर कपिल सिब्बल के 5 दिसंबर के बयान के 20 दिनों बाद आया है. जिसमें इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स और दूसरी वेबसाइटों पर अंकुश लगाने की बात कही गई थी.

Posted By: Divyanshu Bhard