मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के पास विस्‍फोटक भरी गाड़ी मिलने और गाड़ी मालिक की हत्‍या के केस में जांच कर रही एनआईए ने गुरुवार को मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर व शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा घर पर छापा मारा है। एनआईए टीम शर्मा से पूछताछ कर रही है।

मुंबई (एएनआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया बम मामले और मनसुख हिरेन हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने गुरुवार को एंटीलिया बम मामले और मनसुख हिरेन हत्याकांड के सिलसिले में शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा के आवास पर छापेमारी की। एनआईए टीम प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी एनआईए ने जांच के संबंध में दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में दो दिनों तक प्रदीप शर्मा से पूछताछ की थी।

Mumbai: NIA conducts raid at the residence of Shiv Sena leader and former 'encounter specialist' of Mumbai Police, Pradeep Sharma. Details awaited.#Maharashtra pic.twitter.com/s6dO1WMh6T

— ANI (@ANI) June 17, 2021

एनआईए अब तक इन्हें कर चुकी है गिरफ्तार
वहीं एनआईए ने 15 जून को एंटीलिया बम मामले में दो और लोगों संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने का मानना है कि ये मुकेश अंबानी के आवास के समीप विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ी खड़ी करने के मामले में संलिप्त हैं। इसके अलावा पिछले महीने एनआईए ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के इंस्पेक्टर सुनील माने को भी इस मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि बीती 25 फरवरी को मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी लावारिश गाड़ी खड़ी करने का मामला सामने आया था।

सचिन वाजे का नाम आने से हड़कंप मच गया
इस मामले में मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाजे का नाम आने से हड़कंप मच गया था। मामले के मुख्य आरोपी सचिन वाजे को भी एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। सचिन वाजे पर विस्फोटक सामग्री से भरे मिले वाहन के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या का भी आरोप लगा है। ऐसे में मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) में एपीआई वाजे को मई 2021 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

Posted By: Shweta Mishra