अगर आप जंकफूड के प्रति अपनी दीवानगी को लेकर परेशान रहते हैं तो यह जान लीजिए कि इस बात में आप और चीटियां काफी समान हैं. अमेरिकन रिसर्चर्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इस बात को उजागर किया है कि चीटियों को भी जंकफूड काफी पसंद होता है.


चीटियों को पसंद है पिज्जाअगर आप जंक फूड देखते ही उस पर टूट पड़ते हैं या फिर शॉपिंग मॉल में सामान खरीदते हुए चिप्स खाते रहते हैं तो यह जान लीजिए कि जंक फूड के प्रति इस दीवानगी में चीटियां भी आपसे पीछे नहीं हैं. अमेरिकन रिसर्चर्स का कहना है कि युवा पीढ़ी की तरह ही चींटियां भी जंक फूड की दीवानी होती हैं. एक रिसर्च में कहा गया है कि शहरों में पाई जाने वाली चींटियों की कुछ प्रजातियों में तो बर्गर और आलू चिप्स को लेकर बहुत ज्यादा दीवानगी होती है. चीटियों को शहर तक लाता है जंकफूड
नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता क्लिंट पेनिक ने बताया, ‘हम यह जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि कुछ चींटियां मनुष्यों के साथ घरों और बिल्डिंगों में रहती हैं, जबकि कुछ मानव बस्ती से दूर रहती हैं.’ शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाने के लिए 21 प्रजातियों की 100 से ज्यादा चींटियों पर अध्ययन किया. इन्हें पार्कों, घरों, गलियों और अलग-अलग जगहों से एकत्र किया गया था. शोधकर्ताओं ने इन चींटियों के शरीर में पाए जाने वाले घटकों का भी अध्ययन किया. ऐसी चींटियां जो मनुष्यों के आसपास रहती हैं, उनके शरीर में एक विशेष तत्व पाया गया जो कि जंक फूड में पाया जाता है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra