-राजकीय पॉलीटेक्निक में तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता

BAREILLY:

राजकीय पॉलीटेक्निक में वार्षिक खेलकूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अगले तीन दिनों तक चलेगी। ट्यूजडे को प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार और मीरगंज विधायक डॉ। डीसी वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सीबीगंज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार शाक्य व वीरेंद्र कुमार रहे। चीफ गेस्ट ने कहा कि संस्था से निकले हुए बच्चे देश विदेश में विभिन्न कंपनियों में जाकर नाम रोशन कर रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक बहेड़ी को भी शामिल किया गया है।

गुलफसा ने मारी बाजी

खेलकूद के पहले दिन गोला फेंक के छात्रा वर्ग में फ‌र्स्ट स्थान गुलसफा बानो, सेकंड स्थान अंकिता देवी, और थर्ड स्थान राखी वर्मा ने प्राप्त किया। वही दूसरी ओर भाला फेंक में फ‌र्स्ट स्थान अंकिता देवी, सेकंड स्थान रीना ने जीता। यदि बात करें टेबल टेनिस की तो इसमें फ‌र्स्ट स्थान निधि मिश्रा, सेकंड स्थान रिया सक्सेना, जिसके बाद बारी आई बैडमिंटन की छात्रओं की इसमें फ‌र्स्ट स्थान निधि मिश्रा, सेकंड स्थान यामिनी आर्य और थर्ड स्थान स्नेहा सिंह ने जीता।

200 मीटर में आशीष फ‌र्स्ट

छात्रों की 200 मीटर दौड़ में फ‌र्स्ट स्थान आशीष सिंह, सेकंड स्थान सचिन गंगवार और थर्ड स्थान सूर्य प्रताप सिंह ने मारा। वही छात्रा वर्ग में 200 मीटर दौड़ में फ‌र्स्ट स्थान ज्योति, सेकंड स्थान सौम्या और थर्ड स्थान राखी ने मारा। प्रतियोगिता में इस मौके पर यशपाल सिंह, शिव भवन, बीएल पाल, अनिल कुमार गुप्ता अरुण कुमार, भूपेंद्र सिंह पारुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive