JAMSHEDPUR : मंडे को सावन के अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा आयोजित भक्ति संध्या में फेमस भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने भजन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

मंडे को सावन के अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा आयोजित भक्ति संध्या में फेमस भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने भजन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित भजन प्रोग्राम का आनंद 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया.  प्रोग्राम के दौरान हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा प्लांटेशन, फॉरेस्ट कंजर्वेशन और एजूकेशन के फील्ड में बेहतर काम करने वाले सोशल वर्कर चामी मूर्मु को संघ सेवा रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में एमएलए रघुवर दास, एक्स एमएलए सरयू राय, सांसद पशुपति नाथ सिंह के अलावा राकेश्वर पांडेय गेस्ट के रूप में मौजूद थे।

कृष्णा मूर्ति एंड टीम ने बांधा समा
भजन सम्राट अनूप जलोटा से पहले सिटी के कृष्णा मूर्ति एंड टीम द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कृष्णा मूर्ति एंड टीम ने बाबा के गानों से भजन संध्या को सजाने का काम किया। सावन की अंतिम सोमवारी में बाबा के भजनों पर लोग झूम उठे।

तालियों से किया गया स्वागत
जैसे ही भजन सम्राट मंच पर पहुंचे वैसे ही पंडाल में बैठे भक्तों ने ताली बजा कर उनका स्वागत किया। वहीं भजन सम्राट ने हाथ जोड़ कर लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया। अनूप जलोटा द्वारा बोलो राम राम से अपने भजन स्टार्ट करने के बाद इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले जैसै फेमस भजन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

बारिश में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
सिटी में मॉर्निग से ही बारिश हो रही थी। बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, जैसे-जैसे शाम बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गई। रात नौ बजे तक पूरा पंडाल भक्तों से भर गया था। अनूप जलोटा के भजन संध्या को लेकर हर-हर महादेव संघ द्वारा 30 फीट ऊंचा वाटर प्रूफ पंडाल तैयार किया गया था, ताकि बारिश के दौरान लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रोग्राम के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों के बैठने का भी इंतजाम किया गया। इधर, टेंट में लगी लाइट में आग लगने से कुद देरी के लिए असमंजस की स्थिति हो गई। बाद में सब सामान्य हो गया।

Posted By: Inextlive