- आरयू रजिस्ट्रार डॉ। सुनीता पाण्डेय ने विजेता प्लेयर्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

बरेली: इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री दौड़ में मेल कैटेगरी में खुसरो पीजी कॉलेज के धर्मेद्र कुमार मौर्य और फीमेल कैटेगरी में जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर की अनुराधा गंगवार ने बाजी मार ली। ट्यूजडे सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई दस किमी लंबी रेस में 50 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। स्टूडेंट्स को आरयू के स्टेडियम से डोहरा लालपुर रोड और यहां से वापस स्टेडियम आना था।

69 एथलीट्स ने किया पार्टिसिपेट

आरयू के गेट नम्बर तीन पर स्पो‌र्ट्स सचिव प्रोफेसर एके जटेली ने झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की। पुरुष वर्ग में कुल 12 डिग्री कॉलेजों के 50 एथलीट्स ने भाग लिया। फीमेल कैटेगरी में 10 कॉलेजों की 19 एथलीट्स ने भाग्य आजमाया। पुरुष वर्ग में खुसरो पीजी कॉलेज के धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने 34:02:22 मिनट में रेस पूरी कर फ‌र्स्ट पोजीशन हासिल की। शाहजहांपुर जीएफ कॉलेज के भूपेन्द्र कुमार सेकेंड आए। उन्होंने 34:10:02 मिनट में रेस पूरी की। 34:39:62 मिनट में दौड़ पूरी कर अमरोहा के दिनेश कुमार थर्ड आए।

फीमेल कैटेगरी में ये रहे विनर

महिला वर्ग में शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज की अनुराधा गंगवार फ‌र्स्ट आई। अनुराधा ने 46:33:25 मिनट में रेस पूरी की। सेकेंड नम्बर पर भूड़ कन्या डिग्री कॉलेज की काजल चक्रवती रही, जिन्होंने 47:01:70 मिनट में दूरी तय की। थर्ड नम्बर पर केडी नागर महाविद्यालय मुरादाबाद की कंचन रहीं। उन्होंने 49:19:53 मिनट में रेस पूरी की।

आरयू की कुलसचिव डॉ। सुनीता पाण्डेय ने विनर्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्पो‌र्ट्स सचिव प्रो। एके जेटली, डॉ। आलोक श्रीवास्तव, डॉ। जेएन मौर्य, डॉ। ओपी उपाध्याय, डॉ। एसके सिंह, रमजान, ओपी मिश्रा, डॉ.हेम गौतम, राम सेवक यादव, सुधांशु कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, संजीव और नवल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive