मीडिया लाइमलाइट और कॉन्ट्रोवर्सीज से दूर रहने वाली जानी-मानी सिंगर अनुराधा पौडवाल की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया जब हाल ही में 45 साल की एक महिला ने दावा किया कि वह उनकी बेटी है। इस दावे को 'बेवकूफी' भरा बताते हुए इस सिंगर ने भी तीखा जवाब दिया। जानिए पूरा मामला।


कानपुर (फीचर डेस्क)। 67 साल की वेटरन सिंगर अनुराधा पौडवाल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर उस वक्त सामने आई जब तिरुवनंतपुरम (केरल) की रहने वाली 45 साल की करमाला मोडेक्स ने उनको अपनी मां बताया। इस मामले को लेकर करमाला ने डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में अनुराधा के खिलाफ केस भी दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने उनसे 50 करोड़ रुपए रुपए हर्जाना भी मांगा है। उनका दावा है कि अनुराधा और उनके हसबैंड अरुण पौडवाल ने उन्हें उनका पालन-पोषण करने वाले उनके पेरेंट्स को दे दिया था।'मुझे हर हाल में मेरी मां वापस चाहिए'


करमाला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'करीब 4-5 साल पहले मेरे फादर ने मरने से पहले मुझे यह सच्चाई बताई थी। उन्होंने कहा था कि मेरी बायलॉजिकल मां अनुराधा पौडवाल हैं। मुझे बताया गया कि जब मैं सिर्फ चार दिन की थी, जब उन्होंने मुझे पालने वाले पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था। मेरे फादर, जिनका नाम पोंनाचन है, वे आर्मी में थे और महाराष्ट्र में पोस्टेड थे। वहीं उनकी अनुराधा से दोस्ती हुई। बाद में उनका ट्रांसफर केरल हो गया। वह मेरी मां हैं और मैं उन्हें वापस चाहती हूं।' करमाला के वकील का कहना है कि अगर अनुराधा इस दावे को खारिज करती हैं तो वे कोर्ट से 'डीएनए' टेस्ट कराने की मांग करेंगे। कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने को कहा है।अनुराधा ने कर दिया नंबर ब्लॉककरमाला ने यह भी बताया कि इस सच के बारे में उन्हें पालने वाली उनकी मां अगनेस भी नहीं जानती थीं। पोंनाचन और अगनेस के तीन बेटे हैं। उन्होंने करमाला को अपनी चौथी औलाद के तौर पर पाला। 82 साल की अगनेस फिलहाल बिस्तर पर हैं और अल्जाइमर से पीडि़त हैं। करमाला के बारे में बता दें कि वह भी तीन बच्चों की मां हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, उन्होंने कई बार इस सिंगर से फोन पर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। बात तब बिगड़ गई जब करमाला का नंबर ब्लॉक कर दिया गया। उन्होंने कहा है अब वह इस मसले को लीगली हैंडल करेंगी।'मैं नहीं देना चाहती सफाई'

इस खबर पर रिएक्ट करते हुए अनुराधा ने कहा, 'मैं बेवकूफी भरे बयानों पर सफाई नहीं देती हूं, यह मेरी डिग्निटी के खिलाफ है।' वहीं इस सिंगर के स्पोक्सपर्सन का कहना था, 'यह महिला (करमाला) साइको है। अनुराधा की बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था इसलिए करमाला का दावा गलत है। वह अनुराधा के हसबैंड की बात कर रही हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनकी मौत बहुत पहले हो चुकी है। अगर करमाला, अनुराधा की बेटी हैं तो उन्हें उनको रुपए देने चाहिए नाकि उनसे 50 करोड़ मांगने चाहिए।'features@inext.co.in

Posted By: Molly Seth