अनुराग कश्यप की फिल्म बमफाड़ जी 5 पर रिलीज हो चुकी है। उसे क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पाॅन्स भी मिल रहा है। ऐसे में अनुराग की फिल्म के एक्टर विजय वर्मा के अभिनय से काफी इंप्रेस हुए तो अपनी और उनके करियर की शुरुआत होने की कहानी सुना डाली।

मुंबई (आईएएनएस)। हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म बमफाड़ जी 5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्टर विजय वर्मा के किरदार ने अनुराग को काफी इंप्रेस किया है। इस पर अनुराग ने अपनी और विजय वर्मा के करियर के शुरुआती दौर की कहानी सुनाई। अनुराग ने कहा, 'विजय और मैंने अपने करियर की शुरुआत एक ही फिल्म से की थी और उस मूवी का नाम था 'चित्तगांग' और 'माॅनसून शूटआउट'। इन फिल्मों में विजय लीड रोल में थे।'

अनुराग और विजय ने साथ की थी करियर की शुरुआत

अनुराग ने आगे कहा, 'दोनों फिल्म में अगर विजय लीड रोल में थे तो मैं उन दोनों फिल्मों का प्रोड्यूसर था। जब मैंने बमफाड़ का पहला कट देखा मैंने विजय को तुरंत काल किया और उससे कहा कि उनके रोल को लेकर एक नया विचार मेरे मन में आया है। मुझे लगता है एक डायरेक्टर कि अपने एक्टर के लिए बेस्ट प्रफार्मेंस की अप्रोच होती है।' जी 5 की ओरिजनल फिल्म में विजय ने एक एंटागोनिस्ट की भूमिका निभाई है।

विजय वर्मा की अगली फिल्म

बता दें कि जी 5 की फिल्म बमफाड़ से वेटरन एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी एक्टिंग की क्रिटिक्स ने जम कर तारीफ की है और उन्हें नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं बताया। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया है और इसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। वहीं विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अब मीरा नायर की अगली फिल्म में दिखने वाले हैं। इसका नाम है 'अ सूटेबल ब्वाॅय'।

Posted By: Vandana Sharma