हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने 3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर रिश्‍वत लेने का आरोप लगाया था। इस मामले से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी इस मामले की जांच में जुटा है। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कही है।

क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक इन दिनों दो भारतीय खिलाड़ियों सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा तथा कैरेबियाई बल्लेबाज ड्वायन ब्रावोकथित चर्चा में बने हैं। आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इन तीनों ही खिलाड़ियों पर कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। ऐसे में हाल ही में इस मामले के खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। जिससे अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर का कहना है कि अभी बीसीसीआई इस मामले में कुछ नहीं बोलेगा। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। ऐसे में जब तक बीसीसीआई को आईसीसी की ओर से हरी झंडी नहीं मिलती तब तक इस मामले कुछ नहीं कह सकते है।

अपार्टमेंट भी उपहार में दिया

गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को रिश्वत लेने का आरोपी बताया था। उन्होंने ट्विटर पर इसका खुलासा करते हुए दो भारतीय खिलाड़ियों सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा तथा कैरेबियाई बल्लेबाज ड्वायन ब्रावो का नाम लिया था। इतना ही नहीं ललित मोदी ने इस साथ यह भी लिखा था कि इन तीनों ही खिलाड़ियों के रियल एस्टेट कारोबारी बाबा दीवान से संबंध हैं। बाबा दीवान ने इन तीनों को रुपया देने के अलावा एक-एक अपार्टमेंट भी उपहार में दिया है। इसके साथ ही ललित मोदी ने इस संबंध में उस समय 2013 में आईसीसी के कार्यकारी डेव रिचर्डसन को लिखी अपनी चिट्ठी भी पोस्ट की थी।

Hindi News from Cric

 

Posted By: Shweta Mishra