बीसीसीआई को अपना नया प्रेसीडेंट मिल गया है। सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माने जाने वाले बीसीसीआई की अध्‍यक्षता अब अनुराग ठाकुर करेंगे। इनको अब तक का सबसे यंग प्रेसीडेंट माना जा रहा है। रविवार को हुई विशेष आम बैठक में उनको सर्वसम्‍मिति के साथ इस पद की कमान दी गई।

बीसीसीआई सचिव थे
अनुराग ठाकुर 41 वर्षीय है और बीसीसीआई अध्यक्ष होने से पहले वो बीसीसीआई में ही सचिव के पद पर थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर पहले ऐसे व्यक्ति है जिनको ये पद संभालने के लिए चुना गया है।

 

Congratulations Mr. President - @ianuragthakur pic.twitter.com/OYFZj4NxcO

— BCCI (@BCCI) May 22, 2016


सबकी सहमति के साथ मिला पद
शशांक मनोहर के इस्तीफा देकर आईसीसी जाने के बाद से ही यह पद खाली था, जिसकी कमान बोर्ड ने अनुराग ठाकुर के हाथ दे दी। इस पद की कमान उनको सबकी सहमति के साथ मिला है। अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के सांसद है, जिनको सभी छह पूर्ण सदस्यीय इकाइयों का समर्थन मिला है, जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और नेशनल क्रिकेट क्लब शामिल हैं। ये पद काफी जिम्मेदारी भरा है और अब देखने वाली बात ये होगी की अनुराग इस पद को संभालने में कितने कामयाब होते हैं। गौरतलब है कि अनुराग बोर्ड का पदभार ऐसे समय में संभालेंगे जब बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस आर. एम. लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव बना हुआ है जिसमें लोढा समिति ने बीसीसीआई में क्रांतिकारी सुधारों की सिफारिश की है।

 

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma