- आईटीआर एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर के आरोपों का दिया जवाब

- कहा, पशु प्रेमी होने के नाते पति के साथ जाती हैं कान्हा उपवन

LUCKNOW :

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव ने आईटीआर एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर के उन तमाम आरोपों को गलत ठहराया है जिनमें उनका जीव आश्रय एनजीओ से संबंध बताते हुए करोड़ों रुपये का सरकारी अनुदान लेने का दावा किया गया था। अपर्णा ने इसके समर्थन ने आरटीआई से जुटाए गये दस्तावेजों को भी पेश किया हैं, जिनमें जीव आश्रय एनजीओ के पदाधिकारियों में उनका या उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पशु प्रेमी होने के नाते वह और उनके पति प्रतीक यादव कान्हा उपवन जाते हैं।

कड़ी आपत्ति भी जताई

अपर्णा ने इस बाबत मीडिया में आई रिपो‌र्ट्स पर भी कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत उनका नाम इसमें शामिल किया गया। उनका या उनके पति का जीव आश्रय एनजीओ से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। वे दोनों इसके सदस्य भी नहीं हैं। उन्होंने इस आरोप को भी खारिज किया है जिसमें एनजीओ के साथ उनका नाम जोड़कर शासन से करोड़ों रुपये का अनुदान लेने का दावा किया गया था। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों और शुभचिंतकों के साथ जीव आश्रय गोशाला जाती रहती हैं, लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि वे कान्हा उपवन की मालिक हो गयीं।

Posted By: Inextlive