आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म 'बरेली की बर्फी' इन दिनों चर्चा में है। बरेली एक ऐसा शहर है जिसे बॉलीवुड में काफी पहचान मिली। अब वह चाहें बरेली पर बने गाने हों या इस शहर से आने वाली पूर्व मिस वर्ल्‍ड प्रियंका चोपड़ा। छोटे से शहर से आकर प्रियंका ने पूरी दुनिया में नाम कमाया। तो आइए जानते हैं बरेली का हिंदी सिनेमा जगत में कितना योगदान रहा।

1. बरेली की बर्फी :
18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'बरेली की बर्फी' की कहानी पूरी तरह से बरेली पर आधारित है। फिल्म की मुख्य कलाकार कृति सेनन ने बरेली की लड़की का जबर्दस्त रोल निभाया है। फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी चाहती थी कि, वह एक ऐसी फिल्म का निर्माण करें जो छोटे शहर से ताल्लुक रखती हो।

3. दिशा पटानी :
फिल्म एक्ट्रेस दिशा पटानी भी बरेली में जन्मीं हैं। फिल्म एम.एस धोनी में बतौर एक्ट्रेस काम करने वाली दिशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म लोफर से की थी। दिशा के पिता जगदीश पाटनी बरेली में रहते हैं यहाँ पर ही दिशा की पढाई पूरी हुई। हालांकि वह मूल रूप से उत्तराखंड के टनकपुर के आमबाग की रहनी वाली हैं।

5. आजा नच ले
साल 2007 में आई फिल्म आजा नच ले का टाइटल सॉन्ग भी बरेली से जुडा हुआ है। इस गाने के बोल थे, 'मेरा झुमका उठाके लाया यार वे, जो गिरा था बरेली के बाजार में' यह खूब चर्चित हुआ था। इसे गाया था मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari