राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

ALLAHABAD: अपना दल 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगा। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को सिविल लाइंस के एक गेस्ट हाउस में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने दो जुलाई को पार्टी के संस्थापक सोने लाल पटेल की जयंती पर वाराणसी में होने वाली जन स्वाभिमान रैली की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए तैयारी में जुट जाएं।

मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह

अपना दल अनुप्रिया गुट की मुखिया व मिर्जापुर की सांसद ने कहा कि रैली के माध्यम से विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने अपने भाषण में पिछड़े वर्ग के हितों को लेकर चिंता जाहिर की। कहा कि अपना दल सही मायने में पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। जिलाध्यक्ष राम लखन पटेल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जन स्वाभिमान रैली के मुख्य अतिथि होंगे। अनुप्रिया ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की सपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में जंगल राज कायम है। जवाहरबाग कांड की इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी खुद असुरक्षित हो चुके हैं।

Posted By: Inextlive