RANCHI : डोरंडा के घाघरा एरिया में अपोलो ग्रुप के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनने का रास्ता साफ हो गया है। रांची नगर निगम की ख्.80 एकड़ जमीन पर बननेवाले इस हॉस्पिटल के लिए अपोलो ग्रुप को जमीन फ्0 साल के लीज पर दी जा रही है। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी। इस अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। एक रुपए वार्षिक लीज रेंट पर जमीन दी जाएगी। मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में झारखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें क्7 प्रस्तावों को कैबिनेट ने ग्रीन सिग्नल दिया।

कैटरिंग टेक्नालॉजी के लिए फंड

रांची से सटे ब्रांम्बे में खुलने वाले होटल प्रबंधन एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं अप्लाइड न्यूट्रिशन के लिए झारखंड सरकार ख्म् करोड़, 7 लाख और क्भ् हजार रुपए के फंड को कैबिनेट में पास किया। इससे अब इस संस्थान के जल्द से जल्द बनकर तैयार होने की संभावना हो गई। कैबिनेट मीटिंग में राज्य विकास परिषद के गठन को भी स्वीकृति मिली। मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे। साथ ही सौर उर्जा नीति ख्0क्भ् को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी। हाईकोर्ट की अनुशंसा पर राज्य के फ्0 न्यायिक अधिकारियों को सीनियर जिला जज के रूप में प्रमोशन देने को फैसले को भी कैबिनेट में पास किया गया। इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना में माताओं की दी जाने वाली राशि को ब् हजार से बढ़कार छह हजार करने के फैसले को भी मंजूरी दी गई। यूसीआईएल को यूरेनियम खनिज उत्पादन के लिए ख्88.ख्0 एकड़ जमीन को लीज पर देने केा फैसले को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। पीएमसीएच धनबाद और एमजीएम जमशेदपुर में एमसीआई के मापदंड के अनुरुप ब्ख् पदों की स्वीकृति दी गई। सेल्स टैक्स समाधान योजना ख्0क्भ् में आवेदन करने की अंतिम तिथि फ्क् जुलाई और भुगतान करने की अंतिम तिथि फ्0 सितंबर थी इसे दो महीने बढ़ाने के फैसले पर कैबिनेट ने स्वीकृति दी। अब आवेदन फ्0 सितंबर और भुगतान फ्0 नवंबर तक होगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने राज्य योजना प्राधिकृत समिति के स्वरुप में बदलवाव को भी मंजूरी दी। विकास आयुक्त अब इसके अध्यक्ष और योजना वित्त विभाग के प्रधान सचिव इसके सचिव होंगे।

Posted By: Inextlive