कुछ अफवाहों का मानना है कि Apple का अगला बजट iPhone 9 मार्च में लॉन्च हो सकता है लेकिन इस वक्त यह खबर आ रही है कि कोरोना वायरस के चलते इस फोन का लॉन्चिंग डेट टल सकता है।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस) Apple का अगला iPhone- iPhone 9 या iPhone SE2 चीन में घातक कोरोना वायरस के प्रसार के चलते देरी से लॉन्च हो सकता है। बजट iPhone के रूप में पहचाने जाने वाले इस फोन का बड़े पैमाने पर उत्पादन इस महीने के अंत से शुरू होना था लेकिन इसमें देर हो सकती है। माना जा रहा है कि इसका उत्पादन अब मार्च के किसी हफ्ते से शुरू हो सकता है। बता दें कि क्यूपर्टिनो के एक टेक एक्सपर्ट पहले ही अपनी एक चेतावनी में कहा था कि कोरोन वायरस जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के व्यापार को प्रभावित करेगा क्योंकि वैश्विक तौर पर iPhone की आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित होगी। सोमवार को एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी का वह रेवेन्यू टारगेट इस बार पूरा होने की उम्मीद नहीं है, जो कि आगामी तिमाही के लिए पिछले महीने दिए गए थे।

काम अनुमान से अधिक स्लो

वहीं, कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'देश भर में काम फिर से शुरू हो रहा है लेकिन सामान्य परिस्थितियों में भी काम अनुमान से ज्यादा स्लो है। अगर ऐसा चलता रहा तो हम दो मुख्य कारकों के कारण मार्च तिमाही के लिए प्रदान किए गए रेवेन्यू गाइडेंस को पूरा करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।' इसमें से पहला यह है कि दुनिया भर में iPhone की आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित होगी और दूसरा यह है कि चीन में इसके उत्पादों की मांग काफी प्रभावित हुई है।

Posted By: Mukul Kumar