अमेरिकन हैंडसेट मेकर कंपनी एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। टिम कुक इन दिनों भारत में है। इस मुलाकात में कुक ने प्रधानमंत्री का नरेंद्र मोदी मोबाइल एप अपडेटेड वर्जन गिफ्ट स्‍वरूप दिया।

पीएम को मिला गिफ्ट
पीएम ने टिम कुक की ओर से दिए गए तोहफे के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। मोदी ने एप लॉचिंग के लिए एप्पल के सीईओ का धन्यवाद भी दिया। वैसे मोदी और कुक की यह पहली मुलाकात नहीं है। इससे पहले सितंबर 2015 में मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान कुक और मोदी की भेंट हुई थी।

एप्पल की नकली एसेसरीज देख भड़के कुक

शुक्रवार को टिम कुक गुड़गांव के एक एप्पल रिटेल स्टोर में गए, जहां उन्होंने एप्पल की 'नकली' एसेसरी पर सवाल खड़ा कर दिया। एप्पल इंडिया के अधिकारियों और स्टोर के कर्मचारियों के लिए वह स्थिति बेहद अजीब हो गई, जब मौके पर ही कुक ने इस बारे में स्पष्टीकरण मांग लिया। हालांकि, इंडियन टीम और आपूर्तिकर्ताओं के लिए अच्छी बात यह रही कि जांच में वह आईफोन का कवर असली पाया गया। दरअसल, कुक को उस एसेसरी पर इसलिए शक हुआ था क्योंकि उस रंग का कवर अमेरिका या अन्य बाजारों में नहीं बिकता है और संभवत: उसकी पैकिंग भी वहां वैसी नहीं है।

स्टार्टअप कल्चर को किया महसूस

इस मामले में एप्पल के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि नहीं की है। मंगलवार को भारत अपने के बाद कुक कंपनी के ऑपरेशन्स का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा वह एप डेवलपर्स और फिल्म इंडस्ट्री की झलक देखने के साथ ही देश में स्टार्टअप कल्चर को भी महसूस कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने कानपुर में टी-20 क्रिकेट मैच को भी देखा था। शुक्रवार को उन्होंने भारती एयरटेल के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की। कुक ने भारती एयरटेल के सुनील मित्तल से भी मुलाकात की। मित्तल के बेटे केविन से भी कुक मिले, जो मैसेजिंग एप हाईक चलाते हैं। इसके अलावा उन्होंने फूड एग्रीगेटर स्टार्टअप जोमैटो के ऑफिस का भी दौरा किया। यहां उनहोंने जोमैटे के संस्थापक दीपेंदर गोयल और उनके स्टाफ से मुलाकात की।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari