Apple ऐप्पल कंपनी अगले साल भारत में अपना पहला रीटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है। इसके साथ ही इस साल ऐप्पल का ऑनलाइन स्टोर भारत में शुरू हो जाएगा। इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने दी है।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। Apple अमेरिकन कंपनी ऐप्पल भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की दिशा में तेजी से जुटी है। ऐप्पल ने 2021 में देश में अपना पहला ब्रांडेड रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी की है। वहीं ऐप्पल का एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर इस साल तीसरी तिमाही में काम करना शुरू कर देगा। बुधवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐप्पल गार्डेन में एनुअल शेयर होल्डर्स मीटिंग में निवेशकों से बात करते हुए कहा कि कंपनी अगले साल दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला ऑफलाइन रिटेल आउटलेट खोलेगी।

हम नहीं चाहते कोई और हमारा ब्रांड चलाए

सीईओ टिक कुक ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं नहीं चाहता कि भारत में कोई और हमारा ब्रांड चलाए क्योंकि हमें नही लगता कि हम रिटेल के बहुत अच्छे पार्टनर होंगे। ऐप्पल के पास वर्तमान में भारत में अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए थर्ड पार्टी रीसेलर आउटलेट्स हैं। वहीं टिम कुक ने यह भी कि ऐपल का ऑनलाइन स्टोर भारत में इसी साल शुरू हो जाएगा।

ऐप्पल का ऑनलाइन स्टोर इस साल खुलेगा

वहीं ऐप्पल का रीटेल स्टोर भारत में कहां पर खुलेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन हां ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐप्पल ने रिटेल स्टोर के लिए मुंबई में एक स्थान किराए पर लिया है। हालांकि ऐप्पल की ओर से अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐप्पल का एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर इस साल तीसरी तिमाही में काम करना शुरू कर देगा।

Posted By: Shweta Mishra