दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्‍पल के CEO टिम कुक ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा करके सभी लोगों को चौंका दिया. कुक ने पहली बार स्‍वीकारते हुये यह कहा कि उन्‍हें समलैंगिक गे होने पर गर्व है.

मुझे मिला सबसे बड़ा उपहार
अमेरिका के 53 साल के टिक कुक ने एक फेमस बिजनेस न्यूजपेपर में लिखा कि, 'मैंने कभी भी इसे छुपाया नहीं है, लेकिन अब तक मैंने इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी नही किया. इसलिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, मुझे समैलैंगिक होने पर गर्व है और समलैंगिक होना मैं भगवान की तरफ से मुझे दिया गया सबसे बढ़ा उपहार मानता हूं.' कुक के इस खुलासे ने उनकी पहचान एक ऐसे ऊंचे पद पर आसीन सफल CEO के तौर पर बना दी है, जो कि समलैंगि हैं. कुक ने कहा है कि अपनी समलैंगिकता को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करने का फैसला उनकी इस अनुभूति से आया है कि व्यक्तिगत निजता की इच्छा उन्हें कुछ और अधिक महत्वपूर्ण करने से रोकती है.
समलैंगिक होने से काफी कुछ समझा
टिम कुक ने लिखा कि, 'समलैंगिक होने से मुझे इस बात की गहरी समझ हुई है कि अल्पसंख्यक होने के क्या मायने होते हैं. इससे मुझे चुनौतियों के बीच एक उम्मीद की खिड़की दिखती है, जिसका अन्य अल्पसंख्यक समूहों को हर दिन सामना करना होता है. यह मुझे और अधिक सहानुभूति वाला बनाती है और इससे जीवन समृद्ध होता है.' दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक एप्पल का कामकाज संभालने वाले टिम कुक का कहना है, 'इससे मुझे गैंडे जैसी खाल भी मिल गई है जो कि एप्पल के CEO के लिये काफी सुविधाजनक है.' आपको बताते चलें कि साल 2011 में एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की मौत के बाद कंपनी प्रमुख का कामकाज संभाला था.       

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari