मोबाइल फोन के मार्केट में फोन की बड़ी इंपार्टेंट कंपनी Apple ने अपना लेटेस्ट smartphone iPhone5 लांच किया है. थर्स्डे से iPhone5 की बुकिंग शुरू हो जाएगी. अल्युमिनियम और ग्लास से बना यह फोन वर्ल्ड का सबसे लाइट और थिन फोन है.


पहले से बड़े शेप का यह आई फोन अपने स्पेशल फीचर्स की वजह से टेक्नोलॉजी के दुनिया में तहलका मचाने और बाकी डिवाइसेज को कड़ा कॉम्पटीशन देने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है.16 जीबी का यह आई फोन अमेरिका में 199 डालर में अवेलेबल होगा. इस फोन में कैमरे की क्वालिटी काफी बेटर है. आवाज से कंट्रोल होने वाले इसके सीरिज फीचर की वजह से ज्यादा से ज्यादा काम आसानी हो जाएंगे. एप्पल के मैप वाले सिस्टम के तहत नेविगेशन करना काफी आसान होगा.हालांकि सैमसंग के गैलेक्सी एस 3 का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए एप्पल का यह आई फोन एक बड़े चैलेंज के रूप में सामने आया है. एप्पल के इस नए मॉडल का असर खासतौर पर ब्रिटेन के मोबाइल फोन के मार्केट पर दिखाई देगा. कंपनी के सीईओ टीम कुक इस फोन की लांचिंग से काफी उम्मीदें हैं.

Posted By: Surabhi Yadav