स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐप्‍पल ने अपने यूजर्स के हित को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने आईफोन से करीब 250 से अधिक ऐप को हटा दिया हैं। कंपनी को शक था कि ये ऐप यूजर्स की पर्सनल जानकारी को इकट्ठा करते हैं। जो कि कंपनी और उसके यूजर्स दोनों के लिए ही ठीक नहीं है।


व्यक्तिगत सूचना इकट्ठादेश की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में गिनी जाने वाली कंपनी ऐप्पल ने कल एक बड़ा फैसला किया है। उसने कल यूजर्स की निजी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए अपने आईफोन से करीब 250 से अधिक ऐप को हमेशा के लिए हटा दिया है। ऐप्पल का कहना है कि चीन की एक कंपनी द्वारा विकसित गोपनीय साफ्टवेयर किट के जरिए फोन से यूजर्स की व्यक्तिगत सूचना इकट्ठा हो रही थी। ऐसे में जब कंपनी को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इस दिशा में पड़ताल की और सभी ऐप्स की गहराई से जांच कराई। इसमें ऐप्पल ने एक ऐप्लिकेशन समूह की पहचान की जो तीसरी पार्टी विज्ञापन इकाई एसडीके का उपयोग कर रहे थे। ये निजी एपीआई का उपयोग करते हैं। जिससे वे यूजर्स की ईमेल पते, रूट डाटा जैसी निजी जानकारी अपनी कंपनी के सर्वर को देते हैं। निजता का उल्लंघन नहीं
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीके को चीन की मोबाइल ऐड प्रदाता कंपनी यूमी की ओर से तैयार किया है। ऐसे में ऐप्पल कंपनी का कहना है कि यह कंपनी की सुरक्षा और निजता दिशानिर्देश का उल्लंघन हो रहा है। जिससे अब कंपनी अपने यूजर्स की सुरक्षा और निजता के साथ आगे खिलवाड़ नहीं होने देगी। ऐसे में कंपनी अब यूमी के एसडीके का उपयोग करने वाले ऐप्स को ऐप्पल कंपनी अपने स्टोर से हटा रही है। इतना ही नहीं इसके साथ ही दूसरे एसडीके को यूज करने वाले ऐप्स को भी कंपनी अपने ऐप्पल स्टोर में बिल्कुल शामिल नहीं करेगी। कंपनी कहना हे कि यूजर्स की गोपनीयता बरकरार रखना उसका पहला कर्तव्य है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra