Samsung Galaxy S II and Apple iPhone 4 seems to be the talk of the town these days. If you too are unable to land into a conclusion regarding which one to go for then here is some help.

कई मायनों में सैमसंग गैलेक्सी 2 और आईफोन 4 आपस में मिलते-जुलते हैं, तो कई में नहीं. आपकी रिक्वॉयरमेंट के अकॉर्डिंग दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए ज्यादा सूटेबल है, बड़ी स्क्रीन वाला टच स्क्रीन या स्टाइलिश लुक वाला आईफोन? इन सवालों के जवाब आप नीचे दिए गए कम्पैरिजंस को पढऩे के बाद जान सकते हैं.


Design and form
Samsung Galaxy S II: 125.3 x 66.1 x 8.49mm, 116gmApple iPhone 4:  115.2 x 58.6 x 9.3mm, 137gmसैमसंग आईफोन से थोड़ा ज्यादा थिक है लेकिन वेट में दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों ही फोन डेलिकेट हैं, लेकिन आईफोन के कम्पैरिजन में सैमसंग ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. सैमसंग का बॉडी कवर प्लास्टिक फ्रेम से बना है जबकि आईफोन 4 ग्लास बॉडी का बना है, इसलिए गिर जाने पर सैमसंग फोन ज्यादा रेसिस्टेबल प्रूव होगा.

Multimedia

सैमसंग वीडियोज प्ले करने के मामले में बेहतरीन है. आईफोन 4 में भी वीडियो प्ले की जा सकती है लेकिन अगर वह 720क्क तक की हों तो. सैमसंग सारे पॉपुलर वीडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है, वो भी 1080क्क तक की हाई डेफिनिशन रेजोल्यूशन में.
Screen size
सैमसंग की स्क्रीन 4.3 इंच की है दूसरी ओर आईफोन 4 की स्क्रीन साइज 3.5 इंच है. रेजोल्यूशन की बात करें तो आईफोन 4 ज्यादा बेहतर है. आईफोन 4 का रेजोल्यूशन 960x640 पिक्सल है और सैमसंग का रेजोल्यूशन है 800x480 पिक्सल्स. स्क्रीन साइज बड़ी होने की वजह से सैमसंग में वेब ब्राउजिंग और वीडियो प्लेबैक एक्सपीरियंस बेहतर है.
Operating system
गैलेक्सी एस 2 में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. दूसरी ओर आईफोन 4 में iOS 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है. यूसेज के मामले में iOS को यूज करना काफी सिम्पल है. एंड्रॉइड में थोड़ा कॉम्प्लेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है लेकिन यूजर्स इसे अपने अकॉर्डिंग कस्टमाइज कर सकते हैं. एंड्रॉइड में एक एप्लिकेशन से दूसरे एप्लिकेशन में नेविगेट करना या वेब पेजेस में स्क्रॉल कर पाना काफी आसान है.
Camera
सैमसंग एस 2 में 8 मेबा पिक्सल कैमरा है. स्टिल फोटोग्राफी और वीडियो कैप्चरिंग के मामले में यह आईफोन के 5 मेगापिक्सल कैमरा से ज्यादा बेहतर है.

Posted By: Surabhi Yadav