अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको ज्‍यादा तलाश करने की जरूरत नहीं हैं। जी हां अब ऐप्‍पल का आईफोन 4S इन दिनों महज 13000 रुपये में बिक रहा है। इतनी कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ यह आईफोन उपभोक्‍ताओं की पहली पसंद के रूप में सामने आ रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत स्‍मार्टफोन के बाजार में भारतीय स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों को टक्‍टर देने के लिए घटाई है।


टक्कर देने के लिए दाम घटाएंआईफोन की दुनिया में एक अच्छी पकड़ बना चुकी ऐप्पल कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दिया है। एप्पल डिस्ट्रिब्यूटर्स ने आईफोन 4S की कीमत महज  13000 रुपये कर दी है। सूत्रों की माने तों कपनी इसके इन दिनों भारतीय उपभोक्तओं के बीच अपनी एक खास पकड़ बनाना चाहती है। जिससे वह भारतीय स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स से जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए दाम घटाएं हैं। सूत्रों की माने तो इस आईफोन की कीमत घटने से इसकी सेल में काफी इजाफा हो गया है। अब यह आईफोन 4S टॉप सेलिंग मॉडल बन गया है। यह एप्पल आईफोन 4S फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी साइट्स पर उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि इस आईफोन की कीमत इससे पहले करीब 16000 रुपये से अधिक थी।ऑलियोफोबिक कोटिंग दिया गया
महज 13000 रुपये  की कीमत वाले इस आईफोन में फीचर्स भी काफी शानदार दिए गए हैं। इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। इस आईफोन 4S में की स्क्रीन करीब 3.5 इंच की है। इसमें iOS 5 दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रैम 512MB रैम दी गई है। सबसे खास बात यह है कि मल्टीटच सपोर्ट करने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और ऑलियोफोबिक कोटिंग दिया गया है। इसके अलावा इस आईफोन में 640*960 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। इतना ही नहीं इस आईफोन से 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन (फुल एचडी) क्वालिटी के वीडियो आसानी से रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इसमें आप ओएस 9 भी अपग्रेट कर सकते हैं।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra