ऐपल के सस्ते मोबाइल हैंडसेट के बाज़ार में आने के बाद इस क्षेत्र में एक बार फिर घमासान मचने की उम्मीद है. ऐपल ने मंगलवार को आईफ़ोन 5एस और आईफ़ोन 5सी नाम से दो हैंडसेट लॉन्च कर दिया.


नया फिंगरप्रिंट सिस्टम फ़ोन को अनलॉक करने में इस्तेमाल हो सकता है. साथ ही ऑनलाइन ख़रीदारी में भी ये प्रामाणिकता साबित करने में महत्वपूर्ण होगा. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ऐपल के फ़ोन को सैमसंग से तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ऐपल अभी तक आईफ़ोन के छह मॉडल लाँच कर चुकी है.आईफ़ोन 5एस के 16 जीबी मॉडल की क़ीमत 549 पौंड रखी गई है और 64 जीबी मॉडल की क़ीमत 709 पौंड रखी गई है. जबकि आईफ़ोन 5सी की क़ीमत 469 पौंड है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh