एप्‍पल अपने 5.5 इंच के 'फैब्‍लेट'आईफोन को इस साल लांच नहीं करेगा. एप्‍पल की तरफ से मिंग-शी कू ने इस बात की जानकारी दी.


टच पैनल में गड़बडी
पिछली रिपोर्टस के मुताबिक एप्पल अपने दो नये मॉडल लांच करने वाला था. पहला मॉडल  4.7 इंच और दूसरा 5.5 इंच का था. लेकिन कू ने बताया कि,'एप्पल के आईफोन 6 के टच पैनल में कुछ इश्यूज हैं, इसके साथ ही इसके मेटल केस के कलर में भी कुछ प्राब्लम्स आ गयी हैं. आईफोन के 5.5 इंच वाले मॉडल के साथ ये प्राब्लम्स और भी कांप्लीकेटेड है. इसके साथ ही एप्पल के ही नील ह्यूज का कहना है कि कू जब भी कोई नया प्लॉन लेकर आते हैं तो वह बहुत ही सराहनीय होता है. लेकिन इस बार कया होगा कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं दूसरी  ओर कू का भी यही मानना है कि वह भी यह नहीं एक्सपेक्ट करते हैं कि इस आईफोन का ग्लॉस 'ड्राप टेस्ट' को पास कर लेगा. अब यह आईफोन 6 कब लांच होता है इसकी कोई गारंटी नही ले सकता.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari