भारत में एप्पल ऑनलाइन स्टोर ने दिवाली गिफ्ट की घोषणा की है। भारत में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से आईफोन 11 खरीदने पर एयर पाॅड्स एकदम फ्री मिलेगा।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। दूसरी जनरेशन के एयर पाॅड्स एप्पल एच1 हेडफोन चिप से लैस होगा। इसमें ऑप्टिकल सेंसर्स तथा मोशन एक्सेलोमीटर्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जो काम में लगाते ही आपने आप काम करना शुरू कर देंगे। एप्पल की यह स्कीम 17 अक्टूबर से फेस्टिवल सेल सीजन के तौर पर शुरू हो जाएगी। इस समय आई फोन 11 की शुरुआती कीमत 5,802 रुपये प्रति माह या 49,300 रुपये है। एयर पाॅड्स की कीमत 14,900 रुपये से शुरू है।मजबूत ग्लास, पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ
6.1 इंच आईफोन 11 को इस समय चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में फाॅक्सकाॅन असेंबल कर रही है। इसमें पावरफुल डूअल कैमरा सिस्टम, अब तक का सबसे तेज थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजिन वाला ए13 बाॅयोनिक चिप और पूरे दिन तक चलने वाली बैटरी है। यह फोन आपको पूरे दिन विभिन्न प्रकार के काम करने में मदद करेगी। इसमें किसी भी स्मार्टफोन में अब तक का सबसे मजबूत ग्लास लगा होगा। आईफोन 11 का वाटर रजिस्टेंस की रेटिंग आईपी68 (दो मीटर नीचे पानी में 30 मिनट तक) है।अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन


कंपनी का दावा है कि इस फोन पर दुर्घटनावश काॅफी या सोडा गिरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आईफोन 11 के भारत में सफल होने पर यह देश के अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में अव्वल ब्रांड बना हुआ है। इस साल देश में जून तिमाही में 45,000 रुपये से अधिक वाले अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। इस फेस्टिव सीजन में सिग्नेचर गिफ्ट रैप और पर्सनल एंग्रेविंग भी एप्पल के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कुछ माॅडल्स पर उपलब्ध होगा।भारतीय भाषाओं में एंग्रेविंग की सुविधा मौजूदएयर पाॅड्स के लिए इमोजी या टेक्स्ट की एंग्रेविंग अंग्रेजी, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध होगा। भारत में ऑनलाइन स्टोर पर इस महीने कस्टमर्स फ्री ऑनलाइन 'टूडे एट एप्पल' का मुफ्त में मजा ले सकते हैं। इसमें स्थानीय क्रिएटिव प्रोफेशनल्स होंगे खासकर फटाग्रफी या म्यूजिक के फील्ड से। पिछले महीने से भारत में एप्पल का पहला ऑनलाइन स्टोर खुला है। इसमें एप्पल के उत्पदों की फुल रेंज उपलब्ध होगी। इसमें पुराने आईफोन बेच कर नया आईफोन खरीदने में छूट भी उपलब्ध होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh