अमेरिकन हैंडसेट मेकर कंपनी एप्‍पल ने अपने नेक्‍स्‍ट आईफोन 7 में लाई-फाई का टेस्‍ट शुरु कर दिया है। यह वाई-फाई से 100 गुना तेज चलता है। पढ़े पूरी खबर....

एप्पल का लाई-फाई प्लॉन
अभी कुछ दिनों पहले एप्पल के आईफोन 7 में हेडफोन जैक न होने वाली खबरों ने काफी बज क्रिएट किया था। लेकिन अब एक नया खुलासा हुआ है। एक ट्विटर यूजर ने कुछ इमेजेस रिवील की हैं जिसमें एप्पल अपने नेक्स्ट आईफोन 7 में लाई-फाई का टेस्ट दिखाया गया है। एप्पल अपने नए आईफोन 7 में iOS 9.1 के साथ आएगा। जोकि लाई-फाई कैपेबिलिटी को एक्सेस कर सकेगा। अभी शुरुआती टेस्ट में जा पाया गया, उसके मुताबिक लाई-फाई में नेट स्पीड 224 गीगा-बाइट है, जोकि वाई-फाई से 100 गुना ज्यादा है।

क्या होगी इसकी स्पीड

वायरलेस टेक्नोलॉजी में लाईफाई के आने से काफी बदलाव हो जाएगा। डेवलपर्स का कहना है कि लाइफाई की स्पीड 1 जीबीपीएस तक होगी जो मौजूदा वाईफाई कनेक्शंस से 100 गुना ज्यादा फॉस्ट है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, इसकी स्पीड इस बात पर भी निर्भर करती है कि डेटा किस तरह से ट्रांसफर हो रहा है। इस तकनीक में डेटा विजिबल लाइट कम्यूनिकेशन (VLC) द्वारा ट्रांसफर होता है। नेटवर्क के बीच डेटा एलईडी लाइट्स के जरिए भेजा जाता है जो बहुत तेजी से फ्लिपर करती है।
अभी हैं कुछ खामियां
इस टेक्नोलॉजी की बहुत बड़ी कमी यह है कि, यह विजिबल लाइट पर निर्भर है ऐसे में यह दीवारों से नहीं गुजर सकती। हालांकि इसका नेटवर्क काफी सिक्योर है। रिपोर्ट का दावा है कि लाईफाई की स्पीड पर एल्बम, एचडी मूवी और वीडियो गेम्स को सेकेंडो में ही डाउनलोड किया जा सकेगा। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो टेक्नोलॉजी में एक बड़ा सुधार आ सकता है।
4 सालों बाद कर सकेंगे यूज
रिपोर्ट के मुताबिक, एडिनबरा यूनिवर्सिटी के प्रोफसर हैराल्ड हास ने इस टेक्नोलॉजी की खोज 2011 में की थी। उन्होंने ही इसका नाम लाईफाई रखा था। प्रोफेसर हास ने उस समय कहा था कि, अगर इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक से विकसित हो गया तो लाईफाई का इस्तेमाल काफी बढ़ जाएगा। वहीं अगर इसे लाइट बल्बों से ट्रांसमिट किया जा सके तो संभावनाएं और बढ़ जाएंगी। लाईफाई को लेकर वेलमेनी के सीईओ दीपक सोलंकी ने बताया कि, इस तकनीक के यूजर्स के लिए 3 से 4 सालों में पेश किया जा सकता है। लेकिन यह वाईफाई की जगह अभी नहीं ले सकती।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari