काफी लंबे इंतजार के बाद एप्‍पल ने आखिरकार अपनी नई स्‍मार्टवॉच को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। भारतीय कस्‍टमर इस डिवाइस का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अगर आप दीवाली के मौके पर कुछ खास खरीदना चाहते हैं तो एप्‍पल वॉच का ऑप्‍शन आपके पास है। लेकिन उससे पहले इससे जुड़ी 12 खास बातें को जान लें....

(1) एप्पल की यह घड़ी तीन वैरिएंट्स और दो साइजेस में उपलब्ध है। वहीं इसमें डिफरेंट कलर भी मौजूद हैं।
(2) इंट्री लेवल की स्मार्टवॉच में 7000 series aluminium और aluminosilicate glass यूज किया गया है। जबकि मिड-रेंज वॉचेस sapphire glass and cold forged 316L stainless steel बेस्ड होंगी। वहीं सुपर-प्रीमियम वॉचेज में 18-carat yellow or rose gold लगा हुआ है।
(3) कंपनी ने इसमें एमोल्ड डिस्प्ले लगाई है। जिसमें कि 1.34 इंच और 1.54 इंच की वॉचेज बनाई हैं।
(4) तीनों घड़ियां आपके आईफोन से कनेक्ट हो सकती हैं।
(5) यह वॉचेज आपकी एक्टीविटी को ट्रैक करेगी। आप कितने कदम चलते और कितनी ऊंची सीढ़ी चढ़ते हैं। यह सभी को ट्रैक कर सकेगी।
(6) इससे आप फोन कॉल भी कर सकते हैं, साथ में रिसीव भी।
(7) इस घड़ी का बैंड काफी स्मूथ है और इसे आप चंद सेकेंडों में ही खोल और बंद कर सकते हैं।
(8) इसमें टच और बटन दोनों फीचर्स अवेलेबल हैं।
(9) इसमें अलर्ट, नोटिफिकेशन आने पर यह वाइब्रेट करती है।
(10) ये वॉचेज accelerometer, gyroscope, heart rate sensor, Bluetooth, WiFi और memory storage जैसे कई फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा इसमें जीपीएस की भी सुविधा है।
(11) इसका बैटरी बैकअप 12 से 14 घंटे तक का है।
(12) इनकी कीमत 30,900 से लेकर 14 लाख रुपये तक है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari